झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन गये दिल्ली, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर होगी बात

इसी दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इडी ने गिरफ्तार कर लिया और उनकी जगह चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं. मार्च में किसी भी समय लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2024 10:04 PM


रांची: इंडिया महागठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शनिवार को दिल्ली चले गये. रविवार को होनेवाली बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी व सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. सीएम चंपाई सोरेन के साथ दिल्ली जानेवालों में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हैं. झामुमो राज्य में लोकसभा की पांच सीटों से चुनाव लड़ना चाहता है. वहीं उसने ओड़िशा, पश्चिम बंगाल व बिहार के भी कई सीटों पर दावा किया है.

इस पर रविवार को इंडिया महागठबंधन की बैठक में फैसला होना है. पूर्व में हुई बैठक में सीट शेयरिंग पर सहमति बनी थी और कहा गया था कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे. इसी दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इडी ने गिरफ्तार कर लिया और उनकी जगह चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं. मार्च में किसी भी समय लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसे देखते हुए झामुमो व कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि सीट शेयरिंग फाइनल हो जाये, ताकि दोनों पार्टी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दें और उन्हें चुनाव की तैयारी का मौका मिल सके.

Also Read: Champai Soren Cabinet Expansion: कैबिनेट विस्तार में चंपाई सोरेन ने साधा राजनीतिक और चुनावी समीकरण

विक्षुब्धों के मुद्दे पर भी हो सकती है बात

सीएम दिल्ली में कांग्रेस के कई आला नेताओं से मिलेंगे. इस दौरान झारखंड में मंत्री पद को लेकर कांग्रेस के विक्षुब्ध विधायकों के मुद्दे पर भी बात हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version