सरायकेला, प्रताप मिश्रा/शचिंद्र दाश: झारखंड की बागडोर संभालने के बाद मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहली बार सरायकेला पहुंचे. सरायकेला पहुंचने पर सबसे पहले स्थानीय बिरसा चौक पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गयी योजनाओं को गति देकर झारखंडवासियों के जीवनस्तर में बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा. सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार यहां के सभी वर्ग के लोगों को हक-अधिकार देने का काम करेगी. हमारा प्रयास होगा कि राज्यवासियों के जीवनस्तर में सकारात्मक बदलाव ला सकें. इस मौके पर एसडीओ पारूल सिंह, विधायक प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य के अलावा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
चंपाई सोरेन का गर्मजोशी से किया गया स्वागत
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार सरायकेला पहुंचे. लगभग 6.25 बजे सरायकेला बिरसा चौक पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री जैसे ही वाहन से उतरे जिंदाबाद के नारे लगने लगे और कार्यकर्ताओं का हुजूम उनसे मिलने के लिए आतुर था. सीएम चंद मिनट तक वहां रहे और माल्यापर्ण करने के बाद लोगों को अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बुके देकर व माला पहना कर उनका स्वागत किया. सीएम के आने की सूचना पर ही कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ पहले से ही बिरसा चौक पर जमे हुए थे. इस दौरान कांड्रा मोड़ में भी सीएम का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन के सरायकेला कार्यक्रम को लेकर कार्यकत्ताओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी डॉ विमल कुमार ने गुलदस्ता दे कर सीएम चंपाई सोरेन का स्वागत किया. सीएम के कार्यक्रम को लेकर बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई की गयी थी.
Also Read: झारखंड: चंपाई सोरेन सरकार का आज फ्लोर टेस्ट, हैदराबाद से लौटे विधायक, राज्यपाल का होगा अभिभाषण