14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपई का बयान मुख्यमंत्री ने दो साल में जो काम किया वह 17-18 सालों में नहीं हुआ

मंत्री सोरेन ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 50-50 हजार तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 9500 रु का चेक कई लाभुकों के बीच वितरित किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के हित में संचालित योजनाओं की सविस्तार चर्चा की.

  • कल्याण मंत्री ने मनियाडीह में 13 योजनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास

  • 15 नवंबर को मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना की होगी शुरुआत

चंद्रशेखर सिंह, टुंडी : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गत दो साल में जो काम किया है जो पिछले 17 – 18 साल में नहीं हुए. फलत: हर पंचायतों एवं गांवों में विकास तथा सरकारी योजना पहुंचने लगे हैं. विभिन्न योजनाओं से झारखंड को संवारने तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकार कटिबद्ध है. यह कहना है राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति, सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन का. वह टुंडी प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं के शिलान्यास के बाद बोल रहे थे. यहां उन्होंने 13 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया.

सहायता राशि भी की वितरित

इससे पूर्व मंत्री सोरेन का टुंडी में पदाधिकारी व झामुमो कार्यकर्ताओं ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हिट एंड रन के तहत 14 लाभुकों सहित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तीन लाभुकों तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तीन लाभुकों के बीच सहायता राशि वितरित की. मंत्री सोरेन ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 50-50 हजार तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 9500 रु का चेक कई लाभुकों के बीच वितरित किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के हित में संचालित योजनाओं की सविस्तार चर्चा की.

हर पंचायत में बनेंगे मॉडल स्कूल

इस दौरान मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि टुंडी से झारखंड आंदोलन का लंबा इतिहास जुड़ा हुआ है. यहीं आंदोलन की बुनियाद है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर अब सभी योग्य लाभुकों को विभिन्न तरह की पेंशनों का लाभ मिल रहा है. हर पंचायत में मॉडल स्कूल बनाये जाएंगे. 15 नवंबर को मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना शुरू की जायेगी. सभा को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी संबोधित किया.

Also Read: धनबाद : बुशिकान कराटे डोजो के बेल्ट ग्रेडिंग में 72 को मिला प्रमोशन

पोखरिया आश्रम का दौरा  

कार्यक्रम के बाद शिबू सोरेन के आंदोलन का केंद्र बिंदु रहे पोखरिया आश्रम का भी दौरा किया. इस दौरान वहां प्रस्तावित धुमकुड़िया हाउस की बाबत विधायक श्री महतो ने जानकारी दी. यहां के बाद उन्होंने डंडाटांड़ में फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

ये थे मौजूद

डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी, डीटीओ राजेश कुमार, प्रमुख मालती मरांडी, जिप सदस्य मीना हेंब्रम, बीडीओ एसके चौरसिया, सीओ रवि कुमार, फूलचंद किस्कू, गिरिलाल किस्कू, लोलिन बास्की, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष इंदरलाल बास्की, कामेश्वर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Also Read: अश्विनी कुमार चौबे का बयान धनबाद व बोकारो उड़ान योजना में है शामिल, मापदंड पूरा करने पर बनेगा एयरपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें