Loading election data...

कटिहार से दिल्ली के लिए सप्ताह में दो द‍िन चलेगी चम्‍पारण हमसफर एक्‍सप्रेस ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली और कटिहार के बीच द्व‍िसाप्‍ताह‍िक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस चम्‍पारण हमसफर एक्‍सप्रेस ट्रेन का संचालन 14 जुलाई को कटिहार से शुरू होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 9:25 PM

ट्रेन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब कटिहार और दिल्ली के बीच 14 जुलाई से द्विसाप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. कटिहार से खुलकर दिल्ली को जाने वाली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से बिहार, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के रेल यात्रियों के आवागमन पहले से बेहतर हो जाएगा.

14 जुलाई से चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का संचलन

15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का संचलन कटिहार से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को किया जाएगा. इस ट्रेन की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से की जा रही है. वहीं 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का संचलन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को समय अनुसार नियमित रूप से किया जाएगा. दिल्ली से इस ट्रेन की शुरुआत 15 जुलाई 2022 से होगी.

कटिहार से सोमवार एवं बृहस्पतिवार को होगा संचालन 

15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 14 जुलाई से हर सोमवार एवं बृहस्पतिवार को कटिहार से 07.50 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस सफर के दौरान यह ट्रेन नवगछिया से 08.39 बजे, खगड़िया से 10.30 बजे, समस्तीपुर से 11.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.55 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 14.03 बजे, बेतिया से 14.39 बजे, नरकटियागंज से 15.37 बजे, गोरखपुर से 20.50 बजे, सिद्धार्थनगर से 21.57 बजे, बलरामपुर से 22.43 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.25 बजे, लखनऊ से 04.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 06.10 बजे तथा अलीगढ़ जं. से 09.22 बजे खुलेगी.

दिल्ली से मंगलवार एवं शुक्रवार को होगा संचालन 

15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वापसी के दौरान 15 जुलाई से हर मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 16.35 बजे खुलकर अगले दिन शाम में बिहार के कटिहार 18.20 बजे पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन अलीगढ़ जं. से 18.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 21.45 बजे, लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.50 बजे, बलरामपुर से 02.39 बजे, सिद्धार्थनगर से 04.04 बजे, गोरखपुर से 06.35 बजे, नरकटियागंज से 09.05 बजे, बेतिया से 09.34 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 10.08 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे, समस्तीपुर से 13.55 बजे, खगड़िया से 15.40 बजे तथा नवगछिया से 16.38 बजे खुलेगी.

Also Read: श्रावणी मेला 2022 : पर्यटन विभाग ने लॉन्च किया ‘कांवर यात्रा’ मोबाइल एप, एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी
ट्रेन में कुल 20 कोच

इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं. जिसमें एक जनरेटर सह लगेज यान, 7 शयनयान श्रेणी के कोच, 1 एल.एस.एल.आर.डी. कोच, 10 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के कोच एवं एक पेन्ट्रीकार लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version