गोड्डा में हल्की बुंदाबांदी, पश्चिमी विक्षोभ व पछुआ हवा के कारण आज भी बारिश के आसार
साथ ही आज भी कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक रजनीश ने बताया कि संभवत: दिनभर आसमान बादलों से ढंका रहेगा. कहीं कहीं पर धूप छांव की स्थिति बनी रहेगी.
गोड्डा : सोमवार की सुबह जिले में हल्की बुंदाबांदी हुई. साथ ही दिन भर आसमान बादलों से ढंका रहा. धूप की आंख-मिचौनी दिन भर होती रही. मौसम वैज्ञानिक से प्राप्त जानकारी के अनुसार संताल सहित जिले भर में पश्चिमी विक्षोभ तथा पछुआ हवा का असर बना हुआ है. इसके कारण ही सोमवार को हल्की बुंदाबांदी हुई. जिसमें महगामा में सर्वाधिक 2.4 मिमी वर्षा हुई, जबकि पथरगामा दूसरे स्थान पर रहा. पथरगामा में 2.2 तथा जिला मुख्यालय में 1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी. जानकारी के अनुसार आज भी बारिश होने के आसार है. सुबह की शुरूआत घना अथवा मध्यम दर्जे के कोहरे से हो सकती है.
अभी और भी छायें रहेगें आसमान में बादल-हो सकती है हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा
साथ ही आज भी कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक रजनीश ने बताया कि संभवत: दिनभर आसमान बादलों से ढंका रहेगा. कहीं कहीं पर धूप छांव की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा अगले दो तीन दिनों तक दिन व रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. पछुआ हवा के चलने के कारण अधिकतम तापमान गिरकर 22.2 पर आ गया है, जबकि न्यूनतम 12.9 पर आ गया है. बताया कि यदि तेज रफ्तार में पछुआ हवा का प्रकोप रहा तो न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
Also Read: गोड्डा : मैट्रिक में 16234 व इंटरमीडिएट में 11817 परीक्षार्थी होगें शामिल, परीक्षा छह से