Chandauli News: प्रदेश के चंदौली जनपद में रविवार रात एक महिला तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई. घटना में महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि आठ माह का दुधमुंहा बच्चा जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि महिला ने पारिवारिक विवाद के कारण ये आत्मघाती कदम उठाया.
चंदौली में पड़ाव क्षेत्र के परोरवा गांव निवासी रामकिशन यादव की 26 वर्षीय पुत्री मंजू यादव की शादी वाराणसी के चित्तईपुर निवासी बच्चा यादव पुत्र कल्लू यादव के साथ हुई थी. कुछ समय से पति पत्नी में अक्सर विवाद हो रहा था. दोनों के बीच बहस होती थी. बताया जा रहा है कि मंजू के एक रिश्तेदार का अक्सर उससे मिलने आना पति को नागवार गुजरता था. उसने कई बार मंजू से रिश्तेदार को आने से मना करने की बात कही. इसके बावजूद रिश्तेदार का आना जारी रहा.
इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था. इसे लेकर थाना पुलिस के सामने पंचायत भी हुई थी. वहीं रविवार देर शाम इसी बात को लेकर एक बार फिर पति पत्नी में विवाद हो गया. बात बढ़ने पर मंजू अपने तीन बच्चों 6 वर्षीय आराध्या, 4 वर्षीय अमृता और आठ माह के अंकित के लेकर घर से निकल गई.
इसके बाद मंजू ने अपने भाई और भाभी को मोबाइल से मैसेज भेजा कि वह खुदकुशी करने जा रही है. मैसेज पढ़कर उसका भाई ब्रजेश अवधूत भगवान राम हॉल्ट पहुंचा तो देखा कि मंजूर और दो बच्चों के शव क्षत-विक्षत पड़े थे, जबकि आठ माह का मासूम रेलवे लाइन के किनारे घायल हालत में रो रहा था. बहन और बच्चों के शव देखकर ब्रजेश सदमे में आ गया. वह बिलखकर रोने लगा. उसकी आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई.
इसके बाद सूचना पर जलीलपुर पुलिस चौकी के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. रेलवे ट्रैक पर दूर तक बिखरे क्षत-विक्षत शवों को समेटा गया. वहीं दुधमुंहे बच्चे को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद मंजू का पति और मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पहुंचे. सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा. पुलिस के मुताबिक शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से जानकारी की जा रही है. तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.