10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandauli Vidhan Sabha Chunav 2022: चंदौली की तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा, इस बार क्या होगा?

Chandauli Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में चंदौली में भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की तीन सीटों पर बीजेपी, जबकि एक सीट पर सपा का कब्जा है.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा. इस चरण में चंदौली जिले की चार सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की तीन सीटों पर बीजेपी, जबकि एक सीट पर सपा का कब्जा है.

चंदौली जिले में विधानसभा सीट

  1. मुगलसराय

  2. सकलडीहा

  3. सैयदराजा

  4. चकिया

Also Read: UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की इस सीट को कहते हैं सफर का साथी, 1967 में 82 वोट से जीते थे प्रत्याशी
मुगलसराय विधानसभा सीट

मुगलसराय विधानसभा सीट से बीजेपी की साधना सिंह विधायक हैं. उन्होंने सपा के बाबूलाल को 13,243 मतों से हराया. पिछली बार यहां 61.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रमेश जायसवाल, सपा ने चंद्रशेखर यादव, बसपा ने इशाद अहमद और कांग्रेस ने छब्बू पटेल को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: UP Chunav 2022: पिछले चुनाव में इन सीटों पर मामूली अंतर से जीते थे प्रत्याशी, इस बार होगी कड़ी टक्कर?
मुगलसराय  सीट का सियासी इतिहास

मुगलसराय विधानसभा सीट पर पहली बार 1952 में विधानसभा चुनाव हुआ था. उस चुनाव में कांग्रेस के उमाशंकर तिवारी ने जीत हासिल की थी. 1967 में कांग्रेस के श्यामलाल यादव महज 82 वोटों से जीते थे. 2002 और 2007 में सपा को जीत मिली थी. वहीं, 2012 के चुनाव में बसपा ने पहली बार मुगलसराय सीट जीती थी.

मुगलसराय विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,08,680

  • पुरुष- 2,06,695

  • महिला- 1,74,985

सकलडीहा विधानसभा सीट

सकलडीहा विधानसभा सीट से सपा के प्रभुनारायण यादव विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के सूर्यमुनि तिवारी को 14 हजार 969 मतों से हराया था. 2017 में यहां 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सूर्यमुनि तिवारी, सपा ने प्रभु नारायम सिंह, बसपा ने जयश्याम त्रिपाठी, कांग्रेस ने देवेंद्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. 2012 में यहां से सुशील सिंह निर्दलीय विधायक बने.

Also Read: Chandauli Assembly Chunav: चंदौली जिले की इस सीट पर बजता है बाहुबली का डंका, जीत के लिए एक नाम काफी…
सकलडीहा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,22,474

  • पुरुष : 1,75,758

  • महिला : 1,46,016

सैयदराजा विधानसभा सीट

सैयदराजा विधानसभा सीट से बीजेपी के सुशील सिंह विधायक हैं. उन्होंने सपा के मनोज कुमार को 34,037 मतों से हराया.2017 में यहां 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2012 में इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मनोज कुमार ने जीत दर्ज की.इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सुशील सिंह, सपा ने मनोज सिंह डब्ल्यू, बसपा ने अमित यादव और कांग्रेस ने विमला देवी बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है.

सैयदराजा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3.21 लाख

  • पुरुष- 1.75 लाख

  • महिला- 1.46 लाख

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: शिवपुर सीट पर बजता है भाजपा का डंका, दूसरे दलों के लिए जीतना आसान नहीं
चकिया विधानसभा सीट

चकिया (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के शारदा प्रसाद विधायक हैं. उन्होंने बसपा के जितेंद्र कुमार को 20,063 मतों से हराया था. इस सीट पर 2017 में 64.23 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने कैलाश खरवार, सपा ने जितेंद्र कुमार, बसपा ने विकास गौतम आजाद और कांग्रेस ने रामसुमेर को प्रत्याशी बनाया है.

चकिया सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- शारदा प्रसाद- बीजेपी

  • 2012- सत्य प्रकाश सोनकर-सपा

  • 2007- जितेंद्र कुमार- बसपा

  • 2002- शिव तपस्या पासवान- बीजेपी

  • 1996- सत्य प्रकाश सोनकर- सपा

चकिया विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता: 3,67,618

  • पुरुष : 1,95,892

  • महिला: 1,71,726

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें