Chandigarh Kare Aashiqui Review: आयुष्मान-वाणी कपूर की फिल्म OTT पर रिलीज, फैंस को अब इस बात का ‘पछतावा’

Chandigarh Kare Aashiqui Review: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की रोमांटिक ड्रामा ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2022 9:40 PM

फ़िल्म-चंडीगढ़ करे आशिकी

निर्देशक – अभिषेक कपूर

कलाकार – आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर और अन्य

प्लेटफार्म -सिनेमाघर

रेटिंग -तीन

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की रोमांटिक ड्रामा ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. अगर आप इस फिल्म को अभी तक नहीं देख पाए हैं तो नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. फिल्म को 10 दिसंबर 2021 में थियेटर मे रिलीज की गई थी. ओटीटी पर फैंस इस फिल्म पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. यहां पढ़ें रिव्यू…

लोग सोशल मीडिया पर जमकर उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. यहां देखें सोशल मीडिया रिएक्शन…

एक यूजर ने लिखा, मानवी यहाँ सबसे जटिल और शक्तिशाली भूमिका आती है जिसे वाणी कपूर ने निभाया है. उन्होंने दिखाया कि अभिनय क्या है, वह एक ऐसी ताकत के रूप में सामने आई, जिसे गिनाने की जरूरत है, इस फिल्म ने मेरा दिल गर्व से भर दिया! यू गो गर्ल स्पार्कलिंग हार्टडिज़ी सिंबल.

एक और यूजर ने लिखा, जब से #ChandigarhKareAashiqui नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है, मैं लोगों को यह कहते हुए देख रहा हूं “मुझे पछतावा है कि मैंने इसे पहले क्यों नहीं देखा”. लोग थिएटर में अच्छी फिल्में नहीं देखते हैं और इसके बजाय निर्मित प्रचार के साथ रद्दी के टिकट खरीदते हैं और फिर शिकायत करते हैं कि ‘अब अच्छी फिल्में नहीं मिल रही हैं’.

https://twitter.com/dontwannashare/status/1479800051480375299


https://twitter.com/madhusudhan122/status/1479822296281870345

क्या हैं फिल्म की कहानी

कहानी की बात करें यह चंडीगढ़ के बॉडी बिल्डर और जिम ट्रेनर मनु ( आयुष्मान खुराना ) की है. उसका एक ही सपना है कि चंडीगढ़ के एक प्रसिद्ध एथलीट चैंपियनशिप का विनर बनना लेकिन उसकी नीदें तब उड़ जाती है जब उसके जिम और कहानी में जुम्बा डांस ट्रेनर मानवी ( वाणी कपूर) की एंट्री होती है. दोनों का प्यार कुछ मुलाकातों में ही परवान चढ़ जाता है लेकिन मानवी के बीते कल से जब मनु रूबरू होता है तो प्यार क्या उसकी पूरी ज़िंदगी में ही उथल पुथल मच जाती है. मनु समाज और परिवार के लोगों की सुनेगा या अपने दिल की. क्या मनु का परिवार इस रिश्ते को स्वीकार कर पाएगा इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी.

Also Read: कंगना रनौत का एयरपोर्ट लुक वायरल, वीडियो सामने आते ही फैंस ने जताई ये इच्छा

दमदार अदाकारी

अभिनय की बात करें तो आयुष्मान खुराना,चंडीगढ़ के गबरू के स्वैग में रचे बसे नज़र आए हैं. उन्होंने अभिनय के साथ साथ किरदार के लिए अपनी बॉडी पर जबरदस्त काम किया है. अभिनेत्री वाणी कपूर की भी तारीफ करनी होगी. सबसे पहले इसलिए कि कमर्शियल फिल्मों की अभिनेत्री होने के बावजूद एक ट्रांस महिला की भूमिका को हां कहना उनके लिए निश्चिततौर पर आसान नहीं रहा होगा. अभिनय के फ्रंट में भी वह बेहतरीन रही हैं.

Next Article

Exit mobile version