Chandra Grahan 2020: अगले महीने यानी 30 नवंबर में इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रणह भारत समेत कई देशों में दिखाई देगा. यह एक उपच्छाया ग्रहण होगा, जिसे आंख से देखा नहीं जा सकेगा. साल का आखिरी ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा जो 14 दिसंबर 2020 को लगेगा.
यह चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और रोहणी नक्षत्र में पड़ेगा. जिससे इसका प्रभी सभी राशि के व्यक्तियों जीवन में होगा. माना जाता है कि व्यक्ति के जीवन में जब चंद्रमा का असर हो तो विभिन्न परेशानियों से गुजर रहा होता है. हालांकि इससे आपको डरने की जरूरत नहीं है. वृषभ राशि के जातकों को ग्रहण के समय व कुछ दिन आगे-पीदे थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी.
ग्रहण का प्रारम्भ: 30 नवंबर 2020 की दोपहर 1 बजकर 04 मिनट पर
ग्रहण का मध्यकाल: 30 नवंबर 2020 की दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर
ग्रहण समाप्त : 30 नवंबर 2020 की शाम 5 बजकर 22 मिनट पर
ज्योतिषियों के अनुसार प्रत्येक ग्रहण का एक सूतक काल होता है. जिस दौरान ध्यान और मंत्र जाप के अलावा कोई कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है. लेकिन यदि यह ग्रहण उपच्छाया ग्रहण है तो कोई सूतक काल नहीं होगा. अधिक जानकारी के लिए अपने पंडित या ज्योतिषी से सलाह ले सकते हैं.
News Posted by: Radheshyam Kushwaha