Chandra Grahan 2020: लगने जा रहा है इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें चंद्र ग्रहण लगने का तारीख, समय और इससे जुड़ी अहम जानकारियां…

Chandra Grahan 2020: इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण अगले महीने लगने वाला है. चंद्र ग्रहण की शुरुआत 30 नवंबर 2020 की दोपहर 1 बजकर 04 मिनट से हो जाएगी. इसा मध्यकाल दोपहर 3 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. इसके बाद शाम 5 बजकर 22 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व है. चंद्र ग्रहण के दौरान लोगों को अपने आराध्य देव का जाप करना चाहिए, इससे उनके मन पर चंद्र ग्रहण का नकारात्मक असर नहीं होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 9:57 AM
an image

Chandra Grahan 2020: इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण अगले महीने लगने वाला है. चंद्र ग्रहण की शुरुआत 30 नवंबर 2020 की दोपहर 1 बजकर 04 मिनट से हो जाएगी. इसा मध्यकाल दोपहर 3 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. इसके बाद शाम 5 बजकर 22 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व है. चंद्र ग्रहण के दौरान लोगों को अपने आराध्य देव का जाप करना चाहिए, इससे उनके मन पर चंद्र ग्रहण का नकारात्मक असर नहीं होगा.

क्या होता है उपच्छाया चंद्रग्रहण

चंद्रमा जब भी पृथ्वी की परछाई में प्रवेश करता है तो उपच्छाया ग्रहण होता है. इस समय चंद्रमा पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी आंशिक तौर पर कटी प्रतीत होती है और ग्रहण को चंद्रमा पर पड़ने वाली धुंधली परछाई के रूप में देखा जा सकता है. इस तरह के ग्रहण का आमजन पर व्यापक असर पड़ता है. सूतक काल नहीं होने के बाद भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. चंद्र ग्रहण के दौरान किसी बुरे प्रभाव से बचने के उपाय भी बताए जाते हैं.

चंद्रग्रहण का राशियों पर कैसा होगा असर

यह Chandra Grahan वृषभ राशि और रोहणी नक्षत्र में पड़ेगा. इस चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों पर असर पड़ेगा. यानी वृष राशि के जातकों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. ज्योतिष में कहा गया है कि जब भी किसी व्यक्ति के जीवन पर चंद्रमा का असर होता है तो वह मुश्किल दौर से गुजरता है. हालांकि इसका समाधान भी है. ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा के प्रभाव से डरने की जरूरत नहीं है. वृषभ राशि के जातकों को ग्रहण के समय व कुछ दिन आगे-पीछे थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही सेहत का भी ध्यान रखना होगा.

चंद्र ग्रहण के दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान करना चाहिए. चंद्र ग्रहण से पहले अपने सभी जरूरी कार्य निपटा लें. चंद्र ग्रहण के दौरान घर में शांति से बैठे रहें और अपने ईष्टदेव का ध्यान करें. इस दौरान और इस दिन व्यसनों और अन्य बुराइयों से दूर रहें. यदि इस दौरान मन में अशांति हो रहा है तो ज्योतिषाचार्य से सम्पर्क कर उपाय पूछें.

मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के सूतक काल लगने के साथ ही घर में मौजूद पकाई गई खाद्य सामग्रियां भी दूषित हो जाती है, इसलिए इस दौरान कुछ भी खाने-पीने की मनाही की जाती है. अच्छी बात यह है कि इस बार सूतक काल नहीं रहेगा. ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान शमशान घाट या ऐसी भूतहा जगह जैसे खंडहर या सूनसान मकान आदि से या उनके नजदीक से ना गुजरें.

News Posted by: Radheshyam kushwaha

Exit mobile version