15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan 2020 LIVE Updates : आज ब्रम्हांड में लगा था इस साल का चौथा ग्रहण, जानिए इसका क्या होगा प्रभाव

Chandra Grahan 2020 Time, chandra Grahan kitne baje se kitne baje tak rahega, lagega, Padega, Live Updates : इस साल का तीसरा चंद्र ग्रहण अब से थोड़ी देर बाद रविवार को 8 बजकर 37 मिनट में शुरू होगा. जो 11 बजकर 21 मिनट में खत्म हो जाएगा. जबकि 9 बजकर 59 मिनट पर यह अपने अधिकतम प्रभाव पर होगा. ज्योतिष शस्त्रों के अनुसार ये चंद्र ग्रहण 2 घंटे 43 मिनट और 24 सेकेंड तक रहेगा. इस बार चंद्र ग्रहण की खासियत ये है कि गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है. ये ग्रहण भी उपछाया चंद्र ग्रहण (Penumbra Lunar Eclipse) है. इसका भी भारत में प्रभाव नहीं पड़ेगा और न ही इसके लिए सूतक काल की मान्यता है.

लाइव अपडेट

ग्रहण काल के बाद मंदिर में दान करें

जिन राशियों पर चंद्रग्रहण का अशुभ प्रभाव पड़ेगा, उन्हें ग्रहण काल के बाद पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए. स्नान करने के बाद मंदिरों में दान करना चाहिए. गाय को भोजन कराएं और गरीबों की मदद करनी चाहिए.

ग्रहण के बाद ये काम जरूर करें

- ग्रहण समाप्त होने पर स्नान करके उचित व्यक्ति को दान करने का विधान है.

- ग्रहण के समय गुरुमंत्र, इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम जाप अवश्य करें, ग्रहण समाप्त होने के बाद पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें.

- ग्रहण के बाद पुराना पानी और अन्न फेक देना चाहिए. नया भोजन पकाकर खाये और ताजा पानी भरकर पिए.

- सूर्य ग्रहण पूरा होने पर उसका शुद्ध बिम्ब देखकर ही भोजन करना चाहिए.

- ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरत मंदों को वस्त्र दान देने से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है.

कई देशों में दिख रहा चंद्रग्रहण, आने लगी तस्वीरें

साल 2020 का तीसरा चंद्रग्रहण लग चुका है. यह ग्रहण यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में दिख रहा है. इसकी तस्वीरें अनेक माध्यमों से आनी शुरू हो गई है. भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण सुबह 8 बजकर 37 मिनट से शुरू हो गया है जो कि 11 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा.

लग चुका है चंद्र ग्रहण, इन कामों को करने से बचें

- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के सीधे प्रभाव में नहीं आना चाहिए.

- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को चाकू-छुरी या तेज धार वाले हथियार का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से गर्भ में पल रहे शिशु के शरीर पर नकारात्मक असर हो सकता है.

-ग्रहण की अवधि में सिलाई-कढ़ाई का कार्य भी न करें और न ही किसी प्रकार की चीज़ों का सेवन करें.

ग्रहण के दौरान करें यह काम, मिलेगा लाभ

चंद्र ग्रहण लगने के पहले खाने पीने वाली चीजों में तुलसी दल या तुलसी के पत्ते डाल देना चाहिए. इससे खाना दूषित होने से बच जाता है और ग्रहण की समाप्ति पर इसका उपयोग किया जा सकता है. लेकिन याद रहे कि ग्रहण लगने के समय तुलसी का पौधा नहीं छूना चाहिए और नहीं तुलसी का पत्ता तोड़ना चाहिए.

गर्भवती महिलाएं रखें विशेष सावधानी

ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के हानिकारक प्रभाव से गर्भ में पल रहे शिशु के शरीर पर उसका नकारात्मक असर होता है. इस लिए गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

चंद्र ग्रहण कुछ मिनटों के बाद हो जाएगा प्रारंभ

चंद्र ग्रहण अब कुछ ही मिनटों के बाद शुरू हो जाएगा. 08 बज कर 54 मिनट में शुरू होगा और 11 बजकर 21 मिनट में समाप्त हो जाएगा, चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 2 घंटा 43 मिनट और 54 सेकेंड की होगी.

चंद्र ग्रहण के दौरान ये 5 कार्य भूलकर भी न करें.

- ग्रहण के दौरान भोजन न करें, भोजन पकाएं भी नहीं.

- गर्भवती महिला घर के अंदर ही रहें, बाहर न निकलें.

- चंद्र ग्रहण के दौरान मन में नकारात्मक विचार न लाएं.

- चंद्र ग्रहण के दौरान किसी की बुराई और बाणी को खराब न करें.

- चंद्र ग्रहण के दौरान किसी जानवर को चोट न पहुंचाएं.

बना रहता है लक्ष्मी का वास

ग्रहण के बाद तुलसी रखे पानी में गंगाजल मिलाकर घर के सभी लोगों को नहाना चाहिए. इससे घर में लक्ष्मी का निवास होता है. परिवार में सुख-संपत्ति और शांति का वास होता है. ग्रहण के समय वातावरण में घातक कीटाणु तेजी से फैलते हैं और ये कीटाणु खाने-पीने की वस्तुओं और पानी आदि में इकट्ठा होकर उसे दूषित कर देते हैं, ऐसे में भोजन और जल के पात्रों में क़ुश अथवा तुलसी डालने से कीटाणु समाप्त हो जाते हैं.

नहीं बंद रहेंगे मंदिरों के कपाट, जानिए क्यों

5 जुलाई 2020 को कुछ देर बाद उपछाया चंद्र ग्रहण शुरू होने वाला है. इस दौरान मंदिरों में पूजा पाठ और सभी धार्मिक अनुष्ठान वैसे तो बंद हो जाते हैं लेकिन इस ग्रहण में ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि शास्त्रों में उपछाया चंद्र ग्रहण को ग्रहण नहीं माना गया है. इस उपछाया चंद्रग्रहण को धनुर्धारी चंद्रग्रहण भी कहा जा रहा है.

आज का मेष राशिफल 05 जुलाई, आज आपको किसी बड़ी चिंता से मुक्ति मिल सकती है

आज का वृष राशिफल 05 जुलाई, आपके राशि पर पड़ेगा ग्रहण का प्रभाव, बढ़ सकती है टेंशन

आज का मिथुन राशिफल 05 जुलाई, ग्रहण का असर आपकी नौकरी या व्यापार दोनों पर पड़ सकता है...

आज का कर्क राशिफल 05 जुलाई, इस राशि पर पड़ेगा ग्रहण का प्रभाव, जानें किस कारण बढ़ेगी आपकी परेशानी

आज का सिंह राशिफल 05 जुलाई, जानें आज आपकी राशि के लिए यह चंद्र ग्रहण कैसा रहेगा

आज का कन्या राशिफल 05 जुलाई, जानें आज आपको किस कारण से हो सकता है नुकसान

आज का तुला राशिफल 05 जुलाई, ये ग्रहण आपके लिए बहुत ज्यादा प्रभावशाली रहेगा, जानें क्यों...

आज का वृश्चिक राशिफल 05 जुलाई, आज आपको बहुत ज्यादा धन की हानि हो सकती है

आज का धनु राशिफल 05 जुलाई, धनु राशि में लगेगा ग्रहण, जानिए आप पर कैसा पड़ेगा असर

आज का मकर राशिफल 05 जुलाई, जानिए आपके राशि पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव, रहें सतर्क

आज का कुंभ राशिफल 05 जुलाई, आज मन की इच्छाओं के मुताबिक परिणाम नहीं मिलेंगे

आज का मीन राशिफल 05 जुलाई, आज आपको सतर्क रहने की जरूरत है, जानें क्यों..

चंद्र ग्रहण का पंचांग:

पूर्णिमा की तिथि 5 जुलाई को है. आज चंद्र ग्रहण, आषाण पूर्णिमा और गुरु पूर्णिमा का दिन है. इस दिन सूर्य का मिथुन राशि में गोचर हो रहा है. नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा. आज एंद्र योग है. चंद्र ग्रहण सुबह 8 बजकर 37 मिनट से प्रारम्भ होगा और 11 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. यह ग्रहण 2 घंटे 43 मिनट का है.

महर्षि वेदव्यास ने बताया है ग्रहण के बाद दान का महत्व

आज गुरु पूर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. महर्षि वेदव्यास जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से आज के दिन दान का विशेष महत्व बताया है. वेदव्यास जी के अनुसार चंद्र ग्रहण पर दान श्रेष्ठ फलदायी होता है. ग्रहण के पश्चात स्नान करें और दान दरिद्रनारायण और जरूरतमंदों को दें, इससे ग्रहण के कुप्रभाव कम होते हैं.

चंद्र ग्रहण के दिन कन्या राशि वाले तनाव में रह सकते हैं

ज्योतिष गणना के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दिन कन्या राशि वाले तनाव में रह सकते हैं. वैसे धनु राशि के लिए इस ग्रहण को खराब बताया जा रहा है. कन्या राशि वाले कार्य की अधिकता के कारण तनाव में रहेंगे. गले की बीमारी से बचें. हालांकि नौकरी के क्षेत्र में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

आज उपछाया चंद्र ग्रहण : Grahan Time in India

आज उपछाया चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. वैसे तो इसका भारत में महत्व नहीं है, इस कारण कोई सूतक काल भी नहीं होगा. लेकिन ग्रहण काल को संक्रमण काल के तौर पर मानने वालों के लिए बता दें कि ये भारतीय समयनुसार सुबह 8.38 बजे से शुरू हो जाएगा और 2 घंटे 25 मिनट तक रहेगा. इसके बाद 11.21 बजे खत्म हो जाएगा. इस ग्रहण को अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकता है.

बता दें कि आषाढ़ मास के पूर्णिमा को ही हम गुरु पूर्णिमा कहते हैं. इसी दिन चारों वेदों के रचीयता कृष्ण द्वैपायन व्यास का जन्म हुआ था. वेद व्यास के सम्मान में ही हम आषाढ़ पूर्णिका को गुरु पूर्णिमा कहते हैं.

सूतक काल नहीं होगा प्रभावी

इस साल भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसका कारण है कि यह उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. दिखाई नहीं देने के कारण ही चंद्र ग्रहण का सूतक काल प्रभावी नहीं होगा.

इस राशि के जातकों पर पड़ सकता है गहरा प्रभाव

ज्योतिष शस्त्र के अनुसार यह ग्रहण धनु राशि पर पड़ रहा है, ज्योतिषों का कहना है कि 30 जून को ही देव गुरु बृह‍स्‍पति धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. और इस राशि में राहू पहले से ही मौजूद है. जिसके कारण धनु राशि के लोग इससे सीधे तौर पर प्रभावित होंगे. इसके कारण इन जातकों का मन थोड़ा अशांत रहेगा. नकरात्मक विचार आने की वजह से थोड़ा अव्‍यवस्थित भी रहेंगे. इसी वजह से इन जातकों के लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी. अपने मन को एकाग्र करने के लिए इस राशि के जातक अपने अराध्‍य इष्‍टदेव का ध्‍यान लगाएं

क्या होता है उपछाया चंद्र ग्रहण (Penumbra Lunar Eclipse)

इस तरह का चंद्र ग्रहण तब लगता है जब सूर्य और चांद के बीच पृथ्‍वी आती है, लेकिन तीनों एक सीध में नहीं होते. एक सीध में नहीं आने के कारण चांद के छोटी सी सतह पर छाया नहीं पड़ती है. जबकि चंद्रमा के बाकी हिस्‍सों पर पृथ्‍वी के बाहरी हिस्‍से की छाया अनवरत पड़ती रहती है. इसे ही उपछाया कहा जाता है.

शुभ नहीं है एक महीने में तीन ग्रहण

ज्योतिष शस्त्रों के अनुसार एक महीने में 3 ग्रहण लगना शुभ नहीं माना जाता है. बता दें कि इस साल 5 जून से 5 जुलाई के बीच यह तीसरा ग्रहण है.

ग्रहण में बरते ये सावधानियां

ग्रहण लगने से पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है, इसलिए सूतक काल लगने के बाद कुछ भी खाने से परहेज करना चाहिए.

पानी पीते वक्त पानी में तुलसी के पत्ते डालकर इसे उबाल कर पीना चाहिए.

माना जाता है कि ग्रहण पोषक तत्व को भी प्रभावित करता है, इसलिए इस दौरान खाना बनाने की भी मनाही है.

गर्भवती महिलाओं को इस दौरान सात्विक भोजन करने की सलाह दी जाती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें