Chandra Grahan 2021: साल का पहला चंद्र ग्रहण इन 5 राशि वालों के लिए दे रहा है शुभ संकेत, जानिए किन लोगों की चमकेगी किस्मत

Chandra Grahan 2021: अगले सप्ताह साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये ग्रहण भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अलास्का, कनाडा, ओशिनिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. ये चंद्र ग्रहण भारत के कुछ ही हिस्सों में दिखाई देगा. ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 4:29 PM

Chandra Grahan 2021: अगले सप्ताह साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये ग्रहण भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अलास्का, कनाडा, ओशिनिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. ये चंद्र ग्रहण भारत के कुछ ही हिस्सों में दिखाई देगा. ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ज्योतिष के अनुसार साल का पहला चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. ये चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ राशियों के लिए अशुभ फल देगा. आइए जानते है कि किन 5 राशियों पर इस ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ेगा.

मेष राशि: ये चंद्र ग्रहण आपके लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है. इस दौरान आपके सभी बिगड़े हुए काम बनेंगे. सेहत थोड़ी कमजोर हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. धन लाभ के योग बनेंगे. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी.

वृषभ राशि: चंद्र ग्रहण आपके आर्थिक मामलों के लिए शुभ साबित होगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. अचानक धन लाभ हो सकता है. वाहन या मकान सुख की प्राप्ति के योग बनेंगे. माता की सेहत में सुधार आयेगा.

मिथुन राशि: ये चंद्र ग्रहण आपके लिए शुभ रहेगा. खर्च बढ़ेंगे, लेकिन आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहेगी. शत्रु परास्त होंगे. कार्यस्थल पर आपके काम की सब तारीफ करेंगे. बस वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा. आपका किसी दोस्त से झगड़ा हो सकता है.

कन्या राशि: ये चंद्र ग्रहण आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है. आर्थिक रूप से आप तरक्की करेंगे. नौकरी और व्यापार में लाभ मिलेगा. इनकम बढ़ने के योग बन रहे हैं. मेहनत के अनुसार फल मिलेगा. लेकिन सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा.

मकर राशि: ये चंद्रग्रहण आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है. आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. पारिवारिक संबंध भी अच्छे रहेंगे. अध्ययन के क्षेत्र में अच्छी खासी सफलता हासिल होगी. नई योजनाओं से लाभ होगा.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version