23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan 2021: लगने वाला है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ने वाला है प्रभाव

Chandra Grahan 2021: 19 नवंबर को भारत में आंशिक चंद्रग्रहण लगने से सूतक काल नहीं लगेगा. यह ग्रहण अरुणाचल प्रदेश और असम के चरम उत्तर-पूर्वी हिस्सों से चंद्रोदय के ठीक बाद बहुत कम समय के लिए दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण आंशिक होगा इसलिए इसका सूतक काल मान्‍य नहीं होगा.

Chandra Grahan 2021: इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण (Last Lunar eclipse 2021) 19 नवंबर 2021 को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) पर लगने जा रहा है. यह ग्रहण वृषभ राशि (Taurus) में लग रहा है. यह ग्रहण अरुणाचल प्रदेश और असम के चरम उत्तर-पूर्वी हिस्सों से चंद्रोदय के ठीक बाद बहुत कम समय के लिए दिखाई देगा. अमेरिका, आस्ट्रेलिया, पूर्वी एशिया और उत्तरी यूरोप में यह पूरी तरह नजर आएगा.

आंशिक चंद्र ग्रहण क्या है?

चंद्र ग्रहण तीन होते हैं: उपछाया ग्रहण, जब चंद्रमा केवल पृथ्वी के उपछाया को पार करता है. आंशिक ग्रहण, जब चंद्रमा आंशिक रूप से पृथ्वी की छाया की प्रच्छाया (छाया का गर्भ या केंद्र) में आ जाता है और पूर्ण ग्रहण, जब चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया की प्रच्छाया में आ जाता है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, 21वीं सदी में पृथ्वी पर 228 चंद्र ग्रहण होंगे. मगर चंद्र ग्रहण साल में अधिकतम तीन बार ही हो सकता है.

नहीं मान्‍य होगा सूतक काल

चूंकि यह चंद्र ग्रहण आंशिक होगा इसलिए इसका सूतक काल मान्‍य नहीं होगा. वहीं कार्तिक पूर्णिमा होने से इस दिन लोग गंगा स्नान करते हैं, दीपदान-अन्‍न दान आदि करते हैं. यह आंशिक ग्रहण होने से वे ये सभी धार्मिक कार्य सामान्‍य तरीके से कर सकेंगे.

इन राशियों पर ग्रहण का पड़ेगा शुभ प्रभाव

जब भी कोई खगोलीय घटना होती है तो वह किसी के लिए अशुभ तो किसी के लिए शुभ साबित होती है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण तुला राशि, कुंभ राशि और मीन राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा. इन राशि के लोगों को कार्यों में सफलता हासिल होगी. करियर में तरक्की मिलने के संकेत है. इस दौरान नए अवसर प्राप्त होंगे. यदि नौकरी बदलता चाहते हैं तो अच्छे ऑफर प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें