22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद जरूर करें ये टोटके, जानें सभी राशियों पर इस ग्रहण का क्या पड़ा प्रभाव, इस साल और कितने ग्रहण कब-कब लगेंगे

Chandra Grahan 2021 In India Time: आज 26 मई दिन बुधवार को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. आज वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाया जाता है . साल का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा. वहीं, चंद्र ग्रहण से पहले 23 मई 2021 को शनिदेव वक्री हो चुके हैं. शनि वर्तमान समय में मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि वक्री होने के बाद सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन हुआ है. सूर्य कृतिका नक्षत्र से निकल कर 25 मई दिन मंगलवार को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. माना जाता है कि सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में आते हैं तो मौसम पर इसका प्रभाव पड़ता है. चंद्र ग्रहण आज दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर आरंभ होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा. ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण को प्रमुख घटना माना गया है. इस खगोलीय घटना का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है.आइए जानते है इस ग्रहण का प्रभाव किन राशियों पर पड़ेगा...

लाइव अपडेट

चंद्रग्रहण के समाप्त होने के बाद बुरे प्रभाव से बचने के लिए क्या करें

  • संभव हो तो गंगाजल मिलाकर स्नान कर लें

  • घर को भी गंगा जल से स्वच्छ करें

  • सफेद चीजें जैसे सफेद कपड़े, चावल, चीनी आदि का दान करें

  • जिनके कुंडली में पहले से चंद्रमा कमजोर है वे चंद्र ग्रहण के बाद शांति के लिए पूजा-हवन करवा सकते हैं

कहां-कहां दिखेगा दूसरा चंद्रग्रहण

साल का अंतिम व दूसरा चंद्र ग्रहण भारत, अमेरिका, पूर्वी एशिया, उत्तरी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में दिखाई देने वाला है. जो 19 नवंबर को लगेगा.

अगले चंद्र ग्रहण का समय क्या होगा

साल 2021 का अंतिम ग्रहण और वर्ष का दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगने वाला है. जो भारतीय समयानुसार 11 बजकर 32 मिनट से आरंभ होगा और 17 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगा.

जिनके कुंडली में पहले से कमजोर है चंद्रमा वे क्या करें

चंद्र ग्रहण को मन का प्रतिक माना गया है. इसका प्रभाव सीधे आपके मन और मस्तिष्क पर पड़ता है. ऐसे में जिन जातकों के कुंडली में पहले से ही चंद्रमा कमजोर स्थिति में है उन्हें विशेष सावधान रहने की जरूरत है. उन्हें शांति के विशेष उपाय करने चाहिए. चंद्र ग्रहण के पश्चात भी घर में पूजा-पाठ करवाना चाहिए.

Surya Grahan Chandra Grahan 2021 Date: 15 दिन बाद फिर लगेगा साल का दूसरा ग्रहण, जानें इस साल लगने वाले सूर्य व चंद्र ग्रहण की तिथि और कहां दिखेगा

चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए क्या करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा का संचांर होता है. ऐसे में सभी जातकों को इस ग्रहण मंत्र का जाप करना चाहिए.

ॐ क्षीरपुत्राय विद्महे अमृत तत्वाय धीमहि तन्नोः चन्द्रः प्रचोदयात्

चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद जरूर करें ये टोटके

  • चंद्रग्रहण का समापन शाम 7 बजकर 19 मिनट पर होने वाला है.

  • ऐसे में ग्रहण से उत्पन्न हुई नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने के लिए कुछ टोटके करने चाहिए

  • इसमें गंगाजल से घर का शुद्धिकरण शामिल है. जिसका छिड़काव पूरे घर में होना चाहिए.

साल 2021 का आखिरी सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2021 Date)

साल 2021 का दूसरा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021 Date) और अंतिम ग्रहण 4 दिसंबर को लगने वाला है. हालांकि, इसके भारत में दिखने की उम्मीद नहीं है. यह दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देने वाला है.

साल 2021 में फिर कब लगेगा चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2021)

इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2021 Date) और तीसरा ग्रहण 19 नवंबर को पड़ने वाला है. यह भी आंशिक चंद्रग्रहण होगा. जो भारत के अलावा अमेरिका, उत्तरी यूरोप, प्रशांत महासागर व ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दे सकता है.

साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2021) कब

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021 Date) पहले चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद ही पड़ने वाला है. जी हां! 10 जून को लगने वाला है सूर्य ग्रहण. यह भी आंशिक रूप से होगा. जो भारत, कनाडा, यूरोप, रुस, ग्रीनलैंड, एशिया और उत्तरी अमेरिका में दिखाई दे सकता है.

इस साल कितने ग्रहण पड़ेंगे

इस साल कुल 4 ग्रहण पड़ने वाले हैं. जिनमें एक आज यानी 26 मई 2021, बुधवार का चंद्र ग्रहण भी शामिल है.

Chandra Grahan Ke Totke: चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये टोटके, नहीं पड़ेगा ग्रहण का बुरा प्रभाव, बदलेगा भाग्य, होगा धन लाभ

कब तक है चंद्र ग्रहण

आज पड़ने वाला चंद्र ग्रहण कुल 5 घंटे 02 मिनट तक के लिए है. जो दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और 07 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.

इन जगहों पर दिखाई देगा चंद्र ग्रहण

भारत में ये चंद्र ग्रहण अगरतला, आइजोल, कोलकाता, चेरापूंजी, कूचबिहार, डायमंड हार्बर, दीघा, गुवाहाटी, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, लामडिंग, मालदा, उत्तरी लखीमपुर, पासीघाट, पोर्ट ब्लेयर, पुरी, शिलांग, सिबसागर और सिलचर में दिखाई देगा. वहीं, राजधानी दिल्ली में ये चंद्र ग्रहण नजर नहीं आएगा.

ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये कार्य

ग्रहण समाप्त होने के बाद नकारात्मक प्रभावों को नष्ट करने के लिए स्नान करना चाहिए. शुद्ध जल से स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए. ऐसा करने से आपके ऊपर ग्रहण का प्रभाव शून्य हो जाएगा. वहीं, जब शुद्धि की प्रक्रिया पूरी कर लें तब जाकर कुछ अन्य कार्य करें.

41 दिन पहले से और 41 दिन बाद तक रहता है ग्रहण का असर

मान्यता है कि किसी भी ग्रहण से 41 दिन पहले और 41 दिन बाद तक ग्रहण का प्रभाव प्राकृतिक आपदाओं जैसे चक्रवात, भूकंप, भूस्ख्लन में दिखता रहता है. जैसे यास और ताउते नामक समुद्री तूफान भी इस ग्रहण का प्रभाव माना जा रहा है.

चंद्रग्रहण में इन राशियों के लोगों पर पड़ेगा असर

चंद्र ग्रहण लग चुका हैं. यह ग्रहण वृश्चिक राशि के लिए थोड़ा कष्टदायक है. मेष और कन्या के लिए थोड़ी आर्थिक हानि रह सकती है. सिंह व कन्या के लिए थोड़ा सा कष्टदायक है. वहीं, सिंह राशि को थोड़ी आर्थिक हानि और तुला के लिए व्यवसाय में संघर्ष की संभावना रहेगी. कन्या राशि के लिए आर्थिक शुभ है. वहीं कुम्भ और मिथुन के लिए शारीरिक रूप से कष्टदायी है.

घर में सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय 

चंद्र ग्रहण पर चीटियों को पिसा हुआ चावल और आटा खिलाएं. इस उपाय से कुंडली में चंद्रमा शुभ स्थिति में मौजूद रहता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस दिन चांदी के एक टुकड़े को दूध और गंगाजल में मिलाकर चंद्रमा की छाया में रख दें फिर चंद्र ग्रहण के बाद उसे तिजोरी में संभाल कर रख दीजिए. ऐसे करने पर घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं रखें अपना विशेष ध्यान

चंद्रग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं निकलना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को चंद्रग्रहण के दौरान किसी भी तरह की नुकीली चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

चंद्र ग्रहण की हो चुकी है शुरुआत

साल का पहला चंद्र ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. ग्रहण की शुरुआत दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से हुई है, लेकिन पूर्ण चंद्र ग्रहण का नजारा कुछ ही मिनट के लिए देखने को मिलेगा.

ग्रहण काल में ये काम जरूर करें

  • अपने इष्ट देव की आराधना करें

  • जहां जिस स्थिति में बैठे है वहां मंत्रोचार करें

  • ग्रहण की समाप्ति के पश्चात आप सफेद चीज जैसे आटा, चावल, चीनी आदि चीजों का दान करें.

  • ग्रहण लगने से पहले खाने पीने की चीजों में तुलसी पत्ता डाल दें.

  • ग्रहण समाप्त होते हैं खुद स्नान करें, साथ ही साथ घर को भी स्वच्छ कर लें

चंद्र ग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए

  • चंद्र ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करें.

  • इस दौरान धारदार वस्तुओं का भूल कर भी इस्तेमाल नहीं करें.

  • किसी से वाद-विवाद करने से बचें.

  • इस दौरान खाना बनाने से बचें

  • ग्रहण काल के दौरान सोना भी वर्जित होता है.

  • यहां तक कि मल-मूत्र विसर्जन भी निषेध माना गया है.

  • इस दौरान शारीरिक संबंध भूलकर भी ना बनाएं.

  • साथ ही साथ बाल में कंघी लगाना, दातुन करना आदि इस दौरान नहीं करें

  • गर्भवती महिला इस दौरान घर से बाहर ना निकलें. गर्भ में पल रहे बच्चे को नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

ग्रहण में इन नियमों का करें पालन

चंद्र ग्रहण के दौरान शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.‌ इस काल में भगवान की मूर्ति को ना छुएं और किसी मंदिर के दर्शन करने ना जाएं. अपने घर के मंदिर के कपाट को बंद कर दें. चंद्र ग्रहण काल‌ में भोजन नहीं पकाना चाहिए और‌ ना ही खाना चाहिए. इस‌ दौरान घर में कलह ना करें और‌ ना ही शारीरिक संबंध बनाएं.

ग्रहण काल में जरूर करें ये टोटकें...

मेष राशि- ग्रहण के समय हनुमान जी की पूजा और सुंदरकांड का पाठ करें. ग्रहण के बाद मंदिर को साफ करके हनुमान जी के आगे चमेली के तेल का दीपक जलाएं.

वृषभ राशि- ग्रहण के समय भगवान शिव का नाम जपें. साथ ही महामृत्युंजय मंत्र को पढ़ते रहें.

मिथुन राशि- आपको ग्रहण के दौरान ऊं नमो नारायणाय नमः का जप करते रहना चाहिए.

कर्क राशि- चंद्र ग्रहण के बाद सफेद वस्त्रों का दान करें. इससे आपकी धन की समस्या दूर हो जाएगी.

सिंह राशि- चंद्रग्रहण के वक्‍त लगातार आदित्‍य हृदय स्रोत का पाठ करें. ग्रहण के बाद गरीबों को अनाज दान करें.

कन्या राशि- ग्रहण के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. इससे आपके ऊपर बुरे प्रभाव कम होंगे.

तुला राशि- ग्रहण के वक्‍त बीज मंत्र ऊं क्रीं कालिके स्वाहा का लगातार जाप करने से दांपत्य रिश्ते में लड़ाई-झगड़े कम होंगे.

वृश्चिक राशि- ग्रहण के दौरान आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे आपको दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़ेगा.

धनु राशि- हनुमान चालीसा का पाठ करें इससे जीवनसाथी के स्वास्थ्य की वजह से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

मकर राशि- ग्रहण के दौरान ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. इससे आपको रोगों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

कुंभ राशि- ग्रहण के दौरान शनिदेव की उपासना करें. और ग्रहण के बाद काली वस्तुओं का दान करें.

मीन राशि- ग्रहण के वक्‍त विष्णु सहस्रनाम का पाठ निरंतर करते रहना चाहिए.

ग्रहण काल में न करें ये गलतियां

ग्रहण के समय हानिकारक किरणें निकलती है. ये किरणें खाने को दूषित कर देती हैं. इस दूषित भोजन को खाने से मां और शिशु की सेहत प्रभावित हो सकती है. जब ग्रहण लग रहा हो, उस समय अपनी किसी भी दवा का सेवन न करें और न ही ईश्‍वर की मूर्ति को छुएं.

चंद्र ग्रहण के बाद दिखेगा सुपर ब्लड मून

चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन लगता है, जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है और जब तीनों एक सीध में होते हैं. पूरब में आज शाम आसमान पर पूर्ण चंद्रग्रहण के ठीक बाद एक दुर्लभ विशाल और सुर्खचंद्रमा (सुपर ब्लड मून) नजर आएगा.

Chandra Grahan Ke Upay Totke: चंद्र ग्रहण के किसे दौरान भूल कर भी न करें ये 9 काम, जानें इस दौरान क्या करना चाहिए

चंद्र ग्रहण के दौरान भूल कर भी न करें ये गलती

  • किसी भी प्रकार के नए कार्य की शुरुआत करने की भूल न करें.

  • इस दौरान भोजन भूल कर भी न बनाएं और खाने से भी परहेज करें.

  • इस दौरा वाद-विवाद से भी बचे.

  • धारदार वस्तु साथ में न रखें.

  • देवी-देवताओं की प्रतिमा न छूएं और न पूजा करें और

  • तुलसी के पौधों को न छूएं.

  • सूतक काल के समय सोएं भी नहीं

क्या है सूतक काल, कब लगता है

दरअसल, सूतक काल को हिंदू धर्म में अशुभ माना गया है. यह ग्रहण के से 9 घंटे पूर्व के लिए लगता है. इस दौरान कोई भी प्रकार के शुभ कार्यों की मनाही होती है. साथ ही साथ विशेष सावधानी भी बरतनी होती है. हालांकि, सूतक काल हमेशा पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान ही लगता है. अर्थात जो चंद्र ग्रहण नंगी आंखों से भ देखा जा सके. आपको बता दें कि भारत के अधिकांश हिस्सों में आज लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक होगा अर्थात यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण की तरह होगा. जो नंगी आंखों से नहीं दिख पाएगा. ऐसे में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ स्थानों को छोड़ बाकि देश के बाकि हिस्सों में सूतक काल मान्य नहीं होगा.

झारखंड में मान्य नहीं होगा सूतक काल, जानें द्रिक पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण का सही समय

Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद जरूर करें ये टोटके, जानें सभी राशियों पर इस ग्रहण का क्या पड़ा प्रभाव, इस साल और कितने ग्रहण कब-कब लगेंगे
Chandra grahan 2021: चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद जरूर करें ये टोटके, जानें सभी राशियों पर इस ग्रहण का क्या पड़ा प्रभाव, इस साल और कितने ग्रहण कब-कब लगेंगे 1

  • उपच्छाया चन्द्र ग्रहण: रांची

  • प्रच्छाया में कोई ग्रहण नहीं है.

  • चन्द्रोदय के बाद उपच्छाया ग्रहण खाली आँख से नहीं दिखेगा.

  • चन्द्रोदय: 06:34 पी एम

  • उपच्छाया से पहला स्पर्श: 02:18 पी एम

  • प्रच्छाया से पहला स्पर्श: 03:15 पी एम

  • खग्रास प्रारम्भ: 04:43 पी एम

  • परमग्रास चन्द्र ग्रहण: 04:48 पी एम

  • खग्रास समाप्त: 04:54 पी एम

  • प्रच्छाया से अन्तिम स्पर्श: 06:21 पी एम

  • उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श: 07:19 पी एम

  • खग्रास की अवधि: 00 घण्टे 11 मिनट्स 16 सेकण्ड्स

  • खण्डग्रास की अवधि: 03 घण्टे 06 मिनट्स 22 सेकण्ड्स

  • उपच्छाया की अवधि: 05 घण्टे 00 मिनट्स 39 सेकण्ड्स

  • चन्द्र ग्रहण का परिमाण: 1.01

  • उपच्छाया चन्द्र ग्रहण का परिमाण: 1.95

  • सूतक प्रारम्भ: लागू नहीं है.

  • सूतक समाप्त: लागू नहीं है.

  • बच्चों, बृद्धों और अस्वस्थ लोगों के लिये सूतक प्रारम्भ: लागू नहीं है.

  • बच्चों, बृद्धों और अस्वस्थ लोगों के लिये सूतक समाप्त: लागू नहीं है.

कैसा दिखेगा आज चंद्रमा

आज जिन स्थानों में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखने वाला है, वहां सुर्ख लाल रंग का दिखाई देगा चंद्रमा

भारत के किन शहरों में दिखेगा आंशिक चंद्र ग्रहण

विशेषज्ञों की मानें तो भारत के अगरतला, कोलकाता, चेरापूंजी, कूचबिहार, इम्फाल, मालदा, कोहिमा, ईटानगर, गुवाहाटी, पुरी, सिलचर, लुमडिंग और दीघा जैसे शहरों में आंशिक चंद्र ग्रहण दिखने की संभावना है.

कब-कब लगता है ग्रहण

दरअसल, विज्ञान के अनुसार जब पृथ्वी सूर्य की तो चंद्रमा जब पृथ्वी की परिक्रमा करता है तो एक स्थिति के बाद वह एक दूसरे के सीध में आ जाता है ऐसी ही स्थिति में ही ग्रहण लगता है. आपको बता दें कि चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बिल्कुल बीच में आकर सूर्य की रोशनी को ढक लेता है. इस अवस्था में सूर्य ग्रहण लगता है. वहीं, इसके विपरीत जब पृथ्वी चंद्र और सूर्य के बीच आ जाता है और चंद्र की छाया को ढक लेता है तो ऐसी स्थिति में चंद्र ग्रहण लगता है.

बंगाल में होगा मान्य होगा सूतक काल, द्रिक पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण का सही समय

Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद जरूर करें ये टोटके, जानें सभी राशियों पर इस ग्रहण का क्या पड़ा प्रभाव, इस साल और कितने ग्रहण कब-कब लगेंगे
Chandra grahan 2021: चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद जरूर करें ये टोटके, जानें सभी राशियों पर इस ग्रहण का क्या पड़ा प्रभाव, इस साल और कितने ग्रहण कब-कब लगेंगे 2

  • खण्डग्रास चन्द्र ग्रहण: कोलकाता

  • चन्द्र ग्रहण प्रारम्भ (चन्द्रोदय के साथ): 06:19 पी एम

  • चन्द्र ग्रहण समाप्त: 06:21 पी एम

  • चन्द्रोदय: 06:19 पी एम

  • स्थानीय ग्रहण की अवधि: 00 घण्टे 01 मिनट 57 सेकण्ड्स

  • उपच्छाया से पहला स्पर्श: 02:18 पी एम

  • प्रच्छाया से पहला स्पर्श: 03:15 पी एम

  • खग्रास प्रारम्भ: 04:43 पी एम

  • परमग्रास चन्द्र ग्रहण: 04:48 पी एम

  • खग्रास समाप्त: 04:54 पी एम

  • प्रच्छाया से अन्तिम स्पर्श: 06:21 पी एम

  • उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श: 07:19 पी एम

  • खग्रास की अवधि: 00 घण्टे 11 मिनट्स 16 सेकण्ड्स

  • खण्डग्रास की अवधि: 03 घण्टे 06 मिनट्स 22 सेकण्ड्स

  • उपच्छाया की अवधि: 05 घण्टे 00 मिनट्स 39 सेकण्ड्स

  • चन्द्र ग्रहण का परिमाण: 1.01

  • उपच्छाया चन्द्र ग्रहण का परिमाण: 1.95

  • सूतक प्रारम्भ: 08:13 ए एम

  • सूतक समाप्त: 06:21 पी एम

  • बच्चों, बृद्धों और अस्वस्थ लोगों के लिये सूतक प्रारम्भ: 02:54 पी एम

  • बच्चों, बृद्धों और अस्वस्थ लोगों के लिये सूतक समाप्त: 06:21 पी एम

क्या झारखंड में दिखेगा चंद्र ग्रहण?

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम एंड डेट के मुताबिक झारखंड में भी चंद्र ग्रहण का नजारा कहीं भी दिखने की संभावना नहीं है. हालांकि, ऑनलाइन आप टाइम एंड डेट के साइट से जाकर इसे देख सकते हैं.

गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण से पहले और बाद में क्या बरतें सावधानी

Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद जरूर करें ये टोटके, जानें सभी राशियों पर इस ग्रहण का क्या पड़ा प्रभाव, इस साल और कितने ग्रहण कब-कब लगेंगे
Chandra grahan 2021: चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद जरूर करें ये टोटके, जानें सभी राशियों पर इस ग्रहण का क्या पड़ा प्रभाव, इस साल और कितने ग्रहण कब-कब लगेंगे 3

  • गर्भवती महिलाओं को अपने साथ लोहे का कोई समान रखना चाहिए

  • आज भूखे पेट नहीं रहना चाहिए

  • कोई नुकिली चीज साथ में भूल कर भी न रखें

  • घर से बाहर न निकलें

  • ग्रहण से पहले सभी खाने वाली सामग्री में तुलसी पत्ता डाल दें

  • ग्रहण के बाद संभव हो तो गंगा जल से घर को स्वच्छ कर लें

  • साथ ही खुद भी स्नान करके कपड़े बदल लें

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं बरतें सावधानी (Chandra Grahan Precautions For Pregnant Ladies)

ग्रहण को धार्मिक मान्यताएं है. जिसके अनुसार चंद्र ग्रहण गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है. ऐसे में ग्रहण के दौरान उन्हें घर में बंद ही रहना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान कुछ शैतानी शक्तियां या नकारात्मक प्रभाव गर्भ में पल रहे बच्चों पर पड़ता है. जिससे भविष्य में उसे क्षति पहुंच सकती है.

इस स्थान से महज 2 मिनट के लिए दिखेगा चंद्र ग्रहण

वहीं, ओडिशा के पुरी और बंगाल के मालदा में यह 6 बजकर 21 मिनट पर यह महज दो मिनट के लिए ही दिख सकता है.

इस स्थान से 45 मिनट तक के लिए दिखेगा ग्रहण

आईएमडी की रिपोर्ट की मानें तो पोर्ट ब्लेयर से ग्रहण शाम के 5 बजकर 38 मिनट से 45 मिनट तक के लिये देखा जा सकेगा. यह सबसे लंबा समय होगा.

क्या पटना, बिहार में दिखेगा चंद्र ग्रहण

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम एंड डेट के मुताबिक पटना व बिहार के अन्य जिलों में यह चंद्र ग्रहण दिखने की कोई संभावना नहीं है.

ग्रहण समय सारणी

  • ग्रहण आरंभ: 15 बजकर 15 मिनट पर

  • खग्रास आरंभ: 16 बजकर 40 मिनट पर

  • ग्रहण मध्य समय: 16 बजकर 49 मिनट पर

  • ग्रहण समाप्ति समय:16 बजकर 58 मिनट

  • खग्रास समाप्ति समय: 18 बजकर 23 मिनट पर

Weather Today, 26 May 2021: बंगाल-ओडिशा तट तक पहुंचा Cyclone Yaas, दोपहर तक लेगा प्रचंड रूप, झारखंड, बिहार में सुबह से हो रही बारिश

शाम में नजर आयेगा सुपर ब्लड मून

विशेषज्ञों की मानें तो चंद्र ग्रहण दोपहर में करीब सवा तीन बजे शुरू होना है और शाम 7 बजकर 19 मिनट तक समाप्त हो जाएगा. ऐसे में पूरब में आज की शाम आसमान में पूर्ण चंद्र ग्रहण के ठीक बाद सुपर ब्लड मून नजर आ सकता है. यह काफी दुर्लभ और विशालकाय होगा तथा सुर्ख चंद्रमा दिखेगा.

बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय समेत इन स्थानों पर दिखेगा चंद्र ग्रहण

एक ज्‍योतिर्विद की मानें तो यह बंगाल, अरुणाचल, नागालैंड, असम, त्रिपुरा, मेघालय में बहुत कम समय के लिए दिखने वाला है. भारत में यह उपछाया आंशिक रूप से उपछाया चंद्रग्रहण की तरह दिखने वाला है. इसके अलावा यह जापान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, बर्मा आस्ट्रे्लिया, दक्षिणी अमरीका, प्रशांत और हिन्द महासागर में भी दिखेगा.

चंद्र ग्रहण ग्रहण के प्रभावों से बचने के उपाय

  • भगवान् शिव का पाठ करें .

  • गरीबो को भोजन करावे और वस्त्र दान करें.

  • जमाखोरी और मुनाफाखोरी करने से बचे.

  • अपने कार्य में कामचोरी और बेईमानी से भी बचे.

  • चीटियों को आटा, शक्कर और तिल के तेल से बना पाउडर मिश्रण खिलावे.

  • भगवान गणेश जी की श्रद्धापूर्वक आराधना करें .

मीन राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के उपाय

उपाय- मीन राशि वाले जातक आज ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नम: मंत्र का जाप करें.

कुंभ राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के उपाय

उपाय- कुंभ राशि वाले जातक आज ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें.

मकर राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के उपाय

उपाय- मकर राशि वाले जातक आज ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें.

आज दिखेगा सुपर मून

आज लगने वाले चंद्र ग्रहण के दौरान सुपर मून की स्थिति बनेगी. जो दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर होगा. दरअसल, इस समय चंद्रमा और पृथ्वी से दूरी बेहद कम हो जाएगी. चंद्रमा से मात्र 3,57,309 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा पृथ्वी. इस स्थिति को ‘पेरिगी’ कहा जाता है.

धनु राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के उपाय

उपाय- धनु राशि वाले जातक आज ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नम: मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के उपाय

उपाय- वृश्चिक राशि वाले जातक आज ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र का जाप करें.

चंद्र ग्रहण के मंत्र सभी राशि के जातकों के लिए

तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन।

हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥१॥

विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत।

दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥२॥

तुला राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के उपाय

उपाय- तुला राशि वाले जातक आज ॐ शुं शुक्राय नम: मंत्र का जाप करें

Chandra Grahan Ke Totke: चंद्रग्रहण के द‍िन इन टोटकों से संवारे अपनी किस्मत, होगा धन लाभ, दूर होगी आर्थिक तंगी

कन्या राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के उपाय

उपाय - कन्या राशि वाले जातक आज ग्रहण के दौरान ॐ बुं बुधाय नमः मंत्र का जाप करें.

सिंह राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के उपाय

उपाय- सिंह राशि वाले जातक ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें.

कर्क राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के उपाय

उपाय- कर्क राशि वाले ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम: मंत्र का जाप करें

मिथुन राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के उपाय

उपाय- मिथुन राशि वाले जातक आज चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के ॐ बुं बुधाय नमः मंत्र का जाप करें.

वृषभ राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण के उपाय

उपाय: वृषभ राशि वाले ॐ शुं शुक्राय नम: मंत्र का जाप करें.

Chandra Grahan 2021, Rashifal, 26 May: बुध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण और बुध गोचर, मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव, देखें अपना राशिफल, पंचांग

मेष राशि वाले चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

उपाय- मेष राशि ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र का जाप करें.

चंद्र ग्रहण कब लगता है

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन ही लगता है. जैसा कि ज्ञात हो सूर्य के चारों ओर पृथ्वी और पृथ्वी के चारों ओर चन्द्रमा चक्कर लगाते रहते हैं. ऐसे में एक समय ऐसा आता है जब सूर्य, पृथ्वी व चन्द्रमा सब एक सीध में आ जाते हैं. ऐसी स्थिति में सूर्य की रौशनी चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाती या कहे तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ने लगती है. जिसे चन्द्र ग्रहण के रूप में जाना जाता है.

चंद्रग्रहण का मेष राशि पर प्रभाव

ग्रहो का आप पर नकारात्मक प्रभाव रहेगा. अपने प्रियजनों के साथ संवाद करें. बच्चों पर गुस्सा होने की बजाय शांत रहें. अपने प्यार का इजहार करें. पैसों के मामले में आपको अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. आप शारीरिक रूप से सुस्त महसूस कर सकते हैं. मानसिक तनाव रहेगा. अपने और अपनी मां की सेहत का ध्यान रखें. कोई लंबे वक्त से अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. आपको व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

चंद्र ग्रहण का वृषभ राशि पर प्रभाव

सकारात्मक ग्रहो के प्रभाव से आप मानसिक रूप से प्रसन्न महसूस करेंगे, जीवनसाथी के साथ अच्छे सम्बन्ध होंगे जिससे घरेलू सौहार्द में वृद्धि होगी. आपके सारे काम जो कुछ समय से रुके हुए थे, वे वापस पटरी पर आ जाएंगे. आपको वैवाहिक जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए वाणी पर संयम बरतें. अपने साथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. वित्तीय लाभ के लिए अच्छा समय है लेकिन साथ ही खर्च भी अधिक होगा. इसलिए बजट बनाए रखें.

चंद्र ग्रहण का मिथुन राशि पर प्रभाव

चंद्रग्रहण आपके लिए लाभकारी रहेगा. आप अपने शत्रुओं को परास्त करने में सफल रहेंगे. आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहेंगे. कोशिश करें कि बहस में न पड़ें. आपको कार्य से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. किसी कानूनी मामले में शुभ समाचार मिल सकता है. अपने विरोधियों और व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वियों पर भी नियंत्रण रखने में सक्षम होंगे.

चंद्र ग्रहण का कर्क राशि पर प्रभाव

आपके अंदर अध्यात्म को लेकर रुचि पैदा होगी. आप व्यापार में अच्छा करेंगे. आप पैसे कमाएंगे, लेकिन चिकित्सा मुद्दों और दुर्घटनाओं की आशंका है. आप अपने गुस्से को नियंत्रित कर पाने में भी सक्षम होंगे, जिससे आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकेंगे. आपको संपत्ति में नया निवेश करने से पहले सावधान रहने की सलाह दी जाती है. प्रेमी युगल अपने खुशी के पलों का आनंद ले सकते हैं.

चंद्र ग्रहण का सिंह राशि पर प्रभाव

सिंह राशि के रिलेशनशिप स्टेटस के लिए यह अच्छा समय है. आज ग्रहो का आप पर नकारात्मक प्रभाव रहेगा. व्यापार में सफलता के लिए अच्छा समय है, मामूली आर्थिक नुकसान के साथ, वित्त और खर्चों पर नजर रखें. करियर के मामले में जातक नौकरी या व्यवसाय में बदलाव से बचें. गलतफहमी पर काबू पाकर तनाव और चिंताओं से बचें. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

चंद्र ग्रहण का कन्या राशि पर प्रभाव

आपको नौकरी में इंक्रीमेंट और प्रमोशन मिलेगा. जल्दबाजी में लिए गए फैसलों से बचें और अपने आसपास के लोगों के साथ धैर्य बनाकर चलें. इस ग्रहण के दौरान लाभ और प्रगति के योग बन रहे हैं. कार्य से संबंधित आपके नेटवर्क में वृद्धि होने की पूरी सम्भावना होगी. निकट भविष्य में फायदेमंद होगा.

चंद्र ग्रहण का तुला राशि पर प्रभाव

रोमांस के लिए अच्छा समय रहेगा. पैसा उधार या निवेश न करें. अपने पार्टनर की सेहत का भी ख्याल रखें और खुद का भी. इन राशि वालों को धन लाभ हो सकता है. आज बेकार की चीजों पर खर्च करने पर नियंत्रण रखें, अन्यथा यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है. आसपास के लोगों के साथ कठोर बोलने पर नियंत्रण रखें.

चंद्र ग्रहण का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

अपने शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. जीवन साथी के साथ वाद-विवाद और मतभेद से बचें. आपको आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है. खरीदारी न करें और अनावश्यक वस्तुओं पर पैसा खर्च करें. आप पर सकारात्मक ग्रहो का प्रभाव होगा. आप आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं, जिससे आपका सामाजिक सम्मान बढ़ेगा. छात्र अपने करियर विकल्पों को चुनने में सफल होंगे.

चंद्र ग्रहण का धनु राशि पर प्रभाव

आपको वाद-विवाद से बचना होगा. वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. आप अपनी मेहनत की कमाई को बेकार का सामान खरीदने में खर्च कर सकते हैं, इससे आपकी बचत प्रभावित होगी. इसलिए आपको अपने ख़र्चों पर भी नियंत्रण रखना होगा. आपको कुछ अप्रत्याशित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आप अपना धैर्य खो देंगे.

चंद्र ग्रहण का मकर राशि पर प्रभाव

यह चंद्र ग्रहण आपके पक्ष में होता नजर आ रहा है. सिंगल जातक को अपना जीवनसाथी मिल सकता है. आर्थिक लाभ के लिए भी आपके लिए अच्छा समय है. सफलता आपके रास्ते में आएगी, लेकिन पर्सनल लाइफ को प्रभावित करेगी. पार्टनर के साथ मनमुटाव पैदा हो सकता है. आप अपने व्यवसाय में अधिक पूंजी निवेश करने की योजना बनाएंगे, जिससे आपको निकट भविष्य में आर्थिक लाभ हो सकता है.

चंद्र ग्रहण का कुंभ राशि पर प्रभाव

कुंभ राशि के लिए बहुत अच्छा समय नहीं है. व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कार्यस्थल पर सामंजस्य बनाकर रखें. एक अच्छी बात यह है कि आपको धन या कार की प्राप्ति हो सकती है. आपकी मां को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने कर्म का में आनंद ले पाने में सक्षम होंगे. आप अपने सहयोगियों की मदद से किसी नई परियोजना को भी प्रारम्भ कर सकते है.

चंद्र ग्रहण का मीन राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण के दौरान धन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. आपका अनुचित संचार या बातचीत आपको भ्रम की स्थिति में ले जा सकता है. प्रियजनों के करीब आने के लिए आपको आवश्यक कदम उठाने चाहिए. आपके परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने की संभावना है. आपको जीवन के प्रति सकारात्मक और व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. आप अपने करियर के लिए उच्च शिक्षा की भी योजना बना सकते है. आपकी बंद पड़ी हुई परियजनाओ के वापस से शुरू होने के भी योग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें