Chandra Grahan 2023, Lunar Eclipse in India: जानें ज्योतिष शास्त्र में क्या है ग्रहण का रहस्य

Chandra Grahan 2023, Lunar Eclipse in India: पौराणिक मान्यता के अनुसार चंद्रग्रहण राहु और केतु के कारण लहता है समुन्द्र मंथन के दौरान जब देव और दानव में अमृत पीने को लेकर लड़ाई हो रही थी तब भगवन विष्णु ने मोहिनी रूप धरा था.

By Shaurya Punj | October 27, 2023 11:20 AM
an image
  • 28 अक्तूबर 2023 दिन शनिवार की रात्रि यानि 29 अक्तूबर 23 को 01 बजाकर 06 मिनट से चंद्रग्रह आरम्भ होगा

  • गर्भवती महिलाये को चन्द्रग्रहण के दौरान ग्रहण नहीं देखे. इस समय घर से बाहर नहीं जाना चाहिए .

Chandra grahan 2023, Lunar Eclipse in India: पौराणिक मान्यता के अनुसार चंद्रग्रहण राहु और केतु के कारण लहता है समुन्द्र मंथन के दौरान जब देव और दानव में अमृत पीने को लेकर लड़ाई हो रही थी तब भगवन विष्णु ने मोहिनी रूप धरा था. लेकिन असुर छल करके अपना भेष बदलकर देवताओ के लाइन में सबसे आगे आकर सव्भार्नु बैठ गए.जिसे चंद्रमा और सूर्य ने देख लिया और भगवन विष्णु को बता दिया भगवन विष्णु ने सव्भार्नु नामक राक्षस को अपने चक्र से उनके गर्दन को काट दिया लेकिन उस राक्षस ने अमृत पि लिया था इसलिए उसका सिर राहु को राहु कहा जाता है और धर वाले भाग को केतु कहा गया है उस दिन से सूर्य और चंद्रमा को राहु अपना दुश्मन मानते है .

कब लग रहा है चंद्रग्रहण क्या है सूतक का समय

  • 28 अक्तूबर 2023 दिन शनिवार की रात्रि यानि 29 अक्तूबर 23 को 01 बजाकर 06 मिनट से चंद्रग्रह आरम्भ होगा

  • ग्रहण का मध्यकाल 01 बजकर 44 मिनट पर होगा .

  • और ग्रहण काल की समाप्ति 02 बजकर 16 मिनट पर होगा .

  • ग्रहण का सूतक 09 घंटा पहले लगेगा जो समय 02 बजकर 22 मिनट से आरंभ हो जायेगा .

  • सूतक काल में क्या करें

  • सूतक काल को अशुभ काल माना जाता है सूतक काल के दौरान भगवान के पूजा पाठ नहीं करे सूतक काल के दौरान खाना -पीना नहीं करे.

Also Read: Chandra Grahan 2023 Date Time in India LIVE: कल लगेगा साल का आखिरी चंद्रगहण, जानें सूतक काल और समय

खंडग्रास चंद्रग्रहण का प्रभाव कौन से राशि को प्रभवित करेगा, किन राशि वाले को ग्रहण देखना बहुत ही कष्टकारी रहेगा

मेष ,वृष,सिह, कन्या, तुला, धनु

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाये क्या नहीं करें

  • गर्भवती महिलाये को चन्द्रग्रहण के दौरान ग्रहण नहीं देखे. इस समय घर से बाहर नहीं जाना चाहिए .

  • गर्भवती महिलायें उठने -बैठने के दौरान भी सावधानी रखे .इसके लिए उचित आसन बनायें

  • गर्भवती महिलाये को ग्रहण काल में धातु से बनी हुई गहना या पिन नहीं धारण करें

  • गर्भवती महिला चंद्रग्रहण के दौरान अपने साथ चाकू -कैची या धारधार चीज का इस्तमाल नहीं करना चाहिए इसे अपने साथ में रखे .इसे पेट में पल रहे बचे पर दोष लगता है

ग्रहण काल में क्या नहीं करें

  • ग्रहण काल में भोजन नहीं करेन शास्त्र के अनुसार ग्रहण काल में भोजन नहीं करना चाहिए

  • इस समय भोजन अशुद्ध हो जाता है.खाने पीने के समान पर कुश या तुलसी पत्ताग्रहण काल में तुलसी पता को नहीं तोड़े

    ग्रहण के दौरान यात्रा नहीं करे.

  • ग्रहण के दौरान मंदिर के मूर्ति को सपर्श नहीं करना चाहिए

  • ग्रहण के दौरान सुई में धागा नहीं डाले.

ग्रहण काल में क्या करें

  • ग्रहण काल में मानसिक जाप करे ,गायत्री मन्त्र का जाप कर सकते हैं

  • ग्रहण के समय बीमार व्यक्ति ,विरद्ध वयोक्ति ,बालक खाना खा सकते हैं

  • ग्रहण काल के बाद काया करें

  • ग्रहण काल के बाद घर की साफ -सफाई करनी चाहिए पुरे घर में गंगाजल का छिडकाव करें

  • ग्रहण काल के बाद सनन दान करे गाय को चारा खिलायें

चंद्रग्रहण के समय, चंद्रमा मेष राशि में, अश्विन नक्षत्र में होगा. मेष राशि वाले और अश्विन नक्षत्र में जन्मे व्यक्तियों के लिए यह चंद्रग्रहण अधिक अशुभ हो सकता है. चंद्रग्रहण पर मिथुन, कर्क, वृश्चिक, और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह खुशियाँ और धन-संपदा की वृद्धि लाने वाला हो सकता है.

  • मेष राशि के लिए, इस चंद्रग्रहण का प्रभाव अशुभ माना जाता है, इससे किसी भी प्रकार की घातक प्रभाव हो सकता है.

  • वृषभ राशि के लिए, इस चंद्रग्रहण का प्रभाव भी अशुभ होगा, जिससे किसी भी प्रकार की हानि हो सकती है.

  • मिथुन राशि के लिए, यह चंद्रग्रहण लाभकारी है, इससे किसी भी प्रकार का लाभ हो सकता है.

  • कर्क राशि के लिए, यह चंद्रग्रहण सुखकारी होगा, जिससे धन, यात्रा या अन्य सुख प्राप्त हो सकता है.

  • सिंह राशि के लिए, इस ग्रहण का प्रभाव अशुभ है, जिससे मान-सम्मान की क्षति हो सकती है.

  • कन्या राशि के लिए, यह चंद्रग्रहण अशुभ होगा, जिससे किसी भी प्रकार की विपत्ति हो सकती है.

  • तुला राशि के लिए, यह ग्रहण भी अशुभ होगा, जिससे स्त्री-संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.

  • वृश्चिक राशि के लिए, इस चंद्रग्रहण का प्रभाव शुभ होगा, जिससे सौख्य और समृद्धि प्राप्त हो सकती है.

  • धनु राशि के लिए, इस चंद्रग्रहण का प्रभाव अशुभ माना जाता है, इससे चिंता हो सकती है.

  • मकर राशि के लिए, इस चंद्रग्रहण का प्रभाव भी अशुभ होगा, जिससे व्यक्ति को किसी भी प्रकार की व्यथा हो सकती है.

  • कुम्भ राशि के लिए, यह चंद्रग्रहण शुभ होगा, जिससे धन प्राप्ति की संभावना हो सकती है.

  • मीन राशि के लिए, इस चंद्रग्रहण का प्रभाव अशुभ होने की संभावना है, और यह किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचा सकता है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

80804265994/9595290847

Exit mobile version