Chandra Grahan on Holi 2024: होली का त्योहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है, इस बार 24 मार्च 2024 को होलिका दहन होगी और अगले दिन 25 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. होलिका दहन फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात किया जाता है, इसके अगले दिन होली मनाई जाती है. इस बार होली के रंग में भंग पड़ने वाली है, क्योंकि इसी दिन साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. इस साल होली पर चंद्र ग्रहण का लगना शुभ नहीं माना जा रहा है. आइए जानते है कि 25 मार्च को होली वाले दिन चंद्र ग्रहण कब लगेगा और रंगों के त्योहार पर इसका क्या प्रभाव होगा…
होली पर साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण
पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को चंद्र ग्रहण लगेगा. ये चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 03 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.
सूतक काल
चंद्रग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है, इसलिए इससे पहले ही तैयारी कर ली जाती है. दूध, खाने की चीजों पर तुलसी के पत्ते या कुशा डालकर रखी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूतक काल शुरु होने से लेकर ग्रहण समाप्त होने तक के समय में न ही भोजन बनाया जाता है और न ही खाया जाता है.
भारत में दिखाई नहीं देगा पहला चंद्र ग्रहण
25 मार्च को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, इसी दिन होली का त्योहार मनाया जाएगा. हालांकि इस चंद्र ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा और इसका प्रभाव भी होली के त्योहार पर नहीं होगा. आप बिना किसी चिंता के होली का त्योहार मना सकते हैं.
Also Read: Surya Grahan 2024: लगने जा रहा साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानें कहां दिखेगा ये अद्भुत नजारा
कहां-कहां दिखेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण
साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण चंद्र ग्रहण अमेरिका, जापान, रूस के कुछ हिस्से, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, बेल्जियम, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, दक्षिणी नॉर्वे और स्विट्जरलैंड में दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
25 मार्च को लगने वाले चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशि के जातक पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिल सकता है. ज्योतिष के अनुसार मिथुन, सिंह, मकर और धनु राशि के जातकों पर इस चंद्र ग्रहण का शुभ प्रभाव रहेगा.