16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan 2023 Zodiac Sign Effect: साल का अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण से कैस रहेगी ग्रहों का स्थिति

Chandra Grahan 2023 Sutak Kaal, Lunar Eclipse Effect on Zodiac Sign: आश्विन मास के पूर्णिमा के रात्रि में खंडग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है इस दिन ग्रहण काल से से ही कार्तिक मास का एकम तिथि का आरम्भ हो जायेगा यह ग्रहण जब लगेगा उस समय अश्वनी नक्षत्र रहेगा यह ग्रहण मेष राशि पर लग रहा है.

  • आश्विन मास के पूर्णिमा के रात्रि में खंडग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है

  • ह ग्रहण जब लगेगा उस समय अश्वनी नक्षत्र रहेगा यह ग्रहण मेष राशि पर लग रहा है

Chandra Grahan 2023 Sutak Kaal Rashi Par Prabhav: पंचांग के अनुसार इस वर्ष का अंतिम खंडग्रास चंद्रग्रहण भारत के सभी राज्यों में यह चंद्रग्रहण दिखाई देगा.ग्रहण एक खगोलीय घटना है आश्विन मास के पूर्णिमा के रात्रि में खंडग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है. इस दिन ग्रहण काल से से ही कार्तिक मास का एकम तिथि का आरम्भ हो जायेगा यह ग्रहण जब लगेगा उस समय अश्वनी नक्षत्र रहेगा यह ग्रहण मेष राशि पर लग रहा है.

कैसा रहेगा ग्रहण पर ग्रहों की स्थिति

ग्रहण के समय नक्षत्र अश्वनी रहेगा राशि मेष रहेगा इसलिए चंद्रग्रहण मेष राशि में लग रहा है. ग्रहण के काल के समय लगन सिह रहेगा आज ग्रहण काल से ही कार्तिक माह का आरम्भ होगा , त्रिपुष्कर योग बना हुआ है .सूर्य स्वाति नक्षत्र में रहेंगे. मेष राशि में गुरु के साथ राहु बैठे है. शुक्र सिह राशि में बैठ हुए है .वही तुला राशि में सूर्य बुध मंगल केतु के साथ रहेंगे. शनि अपनी राशि में है लेकिन राहु के नक्षत्र में बैठे है लेकिन शनि अस्त है. वहीं ग्रहण काल के दो दिन बाद राहु केतु अपना राशि परिवर्तन करेंगे राहु मीन राशि में गोचर करेंगे, वही केतु कन्या राशि में गोचर करेंगे जिसे यह साल का अंतिम खग्राश चंद्रग्रहण कुछ राशि के लिए फायदेमंद रहेगा वही कुछ राशि के लिए कष्टकारी रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस ग्रहण का प्रभाव देश दुनिया पर ज्यादा दिखाईं देगा आने वाला 30 दिन बहुत ही लोगो के स्वस्थ्य पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा.

Also Read: Chandra Grahan Time Live: आज लगेगा साल का आखिरी चंद्रगहण, जानें सूतक काल और समय

कैसे दिखेगा चंद्रग्रहण

  • इस ग्रहण को देखने के लिए कोई खाश यंत्र की जरुरत नहीं है केवल यह ध्यान देना है नंगे आंख ग्रहण काल को नहीं देखना चाहिए .शरद काल में होने के कारण थोड़ी परेशानी होगी ग्रहण

  • काल के दौरान चन्द्रमा का प्रकाश में संक्रमण ज्यादा पाए जाता है. इसलिए संभवतः ग्रहण के समय बाहर नहीं निकले .

जाने किन राशि वाले के लिए कष्टकारी रहने वाला हैं

मेष ,वृष सिह,कन्या तुला धनु और मीन राशि वाले को संभल कर रहने की जरुरत है

कब लग रहा है खग्राश चंद्रग्रहण

कब लग रहा है चंद्रग्रहण क्या है सूतक का समय

  • 28 अक्तूबर 2023 दिन शनिवार की रात्रि यानि 29 अक्तूबर 23 को 01 बजाकर 06 मिनट से चंद्रग्रह आरम्भ होगा

  • ग्रहण का मध्यकाल 01 बजकर 44 मिनट पर होगा

  • और ग्रहण काल की समाप्ति 02 बजकर 16 मिनट पर होगा

  • ग्रहण का सूतक 09 घंटा पहले लगेगा जो समय 02 बजकर 22 मिनट से आरंभ हो जायेगा

सूतक काल में क्या करें

  • सूतक काल को अशुभ काल माना जाता है सूतक काल के दौरान भगवान के पूजा पाठ नहीं करें सूतक काल के दौरान खाना -पीना नहीं करें

  • ग्रहण का प्रभाव भारत में कहा दिखाई देगा .तथा क्या समय रहेगा .

  • खग्रास चंद्रग्रहण भारत में सभी राज्यों में दिखाई देगा तथा इनका समय एक ही रहेगा

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाये क्या नहीं करें

  • गर्भवती महिलाये को चन्द्रग्रहण के दौरान ग्रहण नहीं देखे. इस समय घर से बाहर नहीं जाना चाहिए

  • गर्भवती महिलाये उठने -बैठने के दौरान भी सावधानी रखे .इसके लिए उचित आसन बनाये

  • गर्भवती महिलाये को ग्रहण काल में धातु से बनी हुई गहना या पिन नहीं धारण करें

  • गर्भवती महिला चंद्रग्रहण के दौरान अपने साथ चाकू -कैची या धारधार चीज का इस्तमाल नहीं करना चाहिए, इसे अपने साथ में रखे .इसे पेट में पल रहे बचे पर दोष लगता है.

ग्रहण काल में क्या नहीं करें

  • ग्रहण काल में भोजन नहीं करें शास्त्र के अनुसार ग्रहण काल में भोजन नहीं करना चाहिए एस समय भोजन अशुद्ध हो जाता है.खाने पिने के समान पर कुश या तुलसी पत्ता ग्रहण काल में तुलसी पत्ता को नहीं तोड़े

  • ग्रहण के दौरान यात्रा नहीं करें

  • ग्रहण के दौरान मंदिर के मूर्ति को सपर्श नहीं करना चाहिए

  • ग्रहण के दौरान सुई में धागा नहीं डाले

ग्रहण काल में क्या करें

  • ग्रहण काल में मानसिक जाप करें ,गायत्री मन्त्र का जाप कर सकते है .

  • ग्रहण के समय बीमार वयोक्ति ,विरद्ध वयोक्ति ,बालक खाना खा सकते है .

  • ग्रहण काल के बाद क्या करें .

  • ग्रहण काल के बाद घर की साफ -सफाई करनी चाहिए पुरे घर में गंगाजल का छिडकाव करें

  • ग्रहण काल के बाद सनन दान करें गे को चारा खिलायें

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें