23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandrayaan-3 : बॉलीवुड भी है चांद का फैन, ये 10 गाने हैं बेहद पॉपुलर, यहां सुनें

भारत इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है. तीसरा चंद्र मिशन चंद्रयान-3 बुधवार 23 अगस्त को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर सॉफ्ट लैंडिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, बॉलीवुड में ऐसे कई गाने है, जिसमें चांद का जिक्र किया गया है.

चंद्रयान-3, भारत का तीसरा चंद्रमा मिशन, 14 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के एसडीसीसी से रवाना हुआ. ये 23 अगस्त को चांद पर सॉफ्ट लैंडिग करने के लिए तैयार है. पूरा देश इस वक्त का दिल थामकर इंतजार कर रहा है. यह मिशन भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. वहीं, बॉलीवुड में कई ऐसे गाने बने है, जिसमें चांद का जिक्र जरूर आया है. ये चांद सा रोशन चेहरा, जुल्ंफो का रंग सुनहरा से लेकर चांद सी महबूबा जैसे कई गाने है. चलिए आपको बताते है ऐसे और कौन-कौन से गाने है.

1. चांद सी महबूबा (हिमालय की गोद में)

चांद सी महबूबा हो मेरी कब ऐसा मैंने सोचा था

हां तुम बिलकुल वैसी हो जैसा मैंने सोचा था

चांद सी महबूबा हो मेरी कब ऐसा मैंने सोचा था

हां तुम बिलकुल वैसी हो जैसा मैंने सोचा था

ना कसमें हैं ना रस्में हैं

ना शिकवे हैं ना वादे हैं

ना कसमें हैं ना रस्में हैं

ना शिकवे हैं ना वादे हैं

इक सूरत भोली भाली है

दो नैना सीधे साधे हैं

दो नैना सीधे साधे हैं

ऐसा ही रूप खयालों में था

जैसा मैंने सोचा था

हां तुम बिलकुल वैसी हो जैसा मैंने सोचा था…

2. ‘खोया-खोया चांद, खुला आसमान’ (काला बाजार)

ओ हो हो ओ
खोया खोया चांद खुला आसमान
आंखों में सारी रात जायेगी
तुम को भी कैसे नींद आयेगी
हो खोया खोया चांदखुला आसमान
आंखों में सारी रात जायेगी
तुम को भी कैसे नींद आयेगी
हो खोया खोया चांद

मस्ती भरी हवा जो चली
मस्ती भरी हवा जो चली
खिल खिल गयी ये दिल की कली
मन की गली में है खलबली
कि उनको तो बुलाओ
हो खोया खोया चाँद खुला आसमान
आँखों में सारी रात जायेगी
तुम को भी कैसे नींद आयेगी
हो खोया खोया चांद…

3. ‘चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो’ (चौदहवीं का चांद)

चौदहवीं का चांद हो, या आफ़ताब हो
जो भी हो तुम खुदा कि क़सम, लाजवाब हो
चौदहवीं का चांद हो, या आफ़ताब हो
जो भी हो तुम खुदा कि क़सम, लाजवाब हो चौदहवीं का चांद हो
ज़ुल्फ़ें हैं जैसे कांधो पे बादल झुके हुए
आंखें हैं जैसे महके पयाले भरे हुए
मस्ती है जिसमे प्यार की तुम, वो शराब हो
चौदहवीं का चांद हो…

4. ‘ये चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा’ (कश्मीर की कली)

ये चांद सा रोशन चेहरा

ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा

ये झील सी नीली आंखें

कोई राज है इनमें गहरा

तारीफ करूं क्या उसकी

जिसने तुम्हें बनाया…

5. ‘चांद छुपा बादल में’ (हम दिल दे चुके सनम)

चांद छुपा बादल में
शर्मा के मेरी जाना..
सीने से लग जा तू
बलखा के मेरी जाना
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मदहोश है, खामोश है…

6. ‘चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ कहा’ (दिल तो पागल है)

चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना

चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना

तू भी सुन बेखबर

प्यार कर ओह ओह प्यार कर

आई है चांदनी, मुझसे कहने यही

आई है चांदनी, मुझसे कहने यही

मेरी गली, मेरे घर

प्यार कर ओह ओह प्यार कर…

7. ‘जानें कितने दिनों के बाद गली में आज चांद निकला’ (जख्म)

तुम आए तो आज मुझे याद
गली में आज चांद निकला
जाने कितने दिनों के बाद
गली में आज चांद निकला

जाने कितने दिनों के बाद
गली में आज चांद निकला
गली में आज चांद निकला
गली में आज चांद निकला…

8. ‘चांद मेरा दिल’ (हम किसी से कम नहीं)

चांद मेरा दिल, चांदनी हो तुम
चांद मेरा दिल, चांदनी हो तुम
चांद से है दूर चांदनी कहां
लौट के आना है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जाँ

वैसे तो हर क़दम मिलेंगे लोग, सनम
मिलेगा सच्चा प्यार मुश्किल से
हो, दिल की दोस्ती खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से…

9. ‘चांद सिफारिश’ (फना)

चांद सिफ़ारिश जो करता हमारी देता वो तुमको बता
शर्म ओ हया पे पर्दे गिरा के करनी है हम को खता
जिद है अब तो है खुद को मिटाना होना है तुझं मै फणा
चांद सिफ़ारिश जो करता हमारी देता वो तुमको बता
शर्म ओ हया पे पर्दे गिरा के करनी है हम को खता…

‘चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो’ (पाकिजा)

चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो

हम हैं तैयार चलो ओ ओ

चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो

हम हैं तैयार चलो ओ ओ

आओ खो जाएं सितारों में कहीं

आओ खो जाएं सितारों में कहीं

छोड़ दे आज ये दुनियां ये जमी

दुनियां ये जमी

चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो

हम हैं तैयार चलो ओ ओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें