PHOTOS: भुवनेश्वर एम्स में धूमधाम से मना चंद्रयान महोत्सव, देखते ही बन रही थी रंगोली की खूबसूरती

भुवनेश्वर-एम्स, भुवनेश्वर में सोमवार को उत्साह और उमंग भरे माहौल में चंद्रयान महोत्सव मनाया गया. कार्यकारी निदेशक डॉ आशुतोष विश्वास के नेतृत्व में संकाय, मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्र इस विशेष अवसर को वास्तव में अनोखे तरीके से मनाने के लिए एक साथ आए.

By Guru Swarup Mishra | September 4, 2023 10:01 PM
undefined
Photos: भुवनेश्वर एम्स में धूमधाम से मना चंद्रयान महोत्सव, देखते ही बन रही थी रंगोली की खूबसूरती 6

चंद्रयान महोत्सव का मुख्य आकर्षण प्रतिष्ठित रोवर और प्रज्ञान की आकर्षक रंगोली कलाकृति थी, जिसे इस प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान के प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा जटिल रूप से तैयार किया गया था. रंगोली की खूबसूरती ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया.

Photos: भुवनेश्वर एम्स में धूमधाम से मना चंद्रयान महोत्सव, देखते ही बन रही थी रंगोली की खूबसूरती 7

एम्स के भीतर दो स्थानों पर रणनीतिक रूप से रखे गये चंद्रमा मिशन के सावधानीपूर्वक डिजाइन किये गये मॉडल ने छात्रों और आम जनता दोनों का ध्यान आकर्षित किया. इन कलात्मक प्रस्तुतियों के साथ अनगिनत सेल्फी ली गयीं. इससे उत्सव वास्तव में यादगार बन गया.

Photos: भुवनेश्वर एम्स में धूमधाम से मना चंद्रयान महोत्सव, देखते ही बन रही थी रंगोली की खूबसूरती 8

एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ आशुतोष विश्वास ने प्रौद्योगिकी के महत्व और हमारे देश के युवाओं को वैश्विक नेताओं के रूप में स्थापित करने की इसकी क्षमता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी की मदद से देश के युवा भारत को दुनिया की प्रमुख प्रेरक शक्ति बना सकते हैं. प्रधानमंत्री ने हमेशा हमें व्यापक विकास के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया है.

Photos: भुवनेश्वर एम्स में धूमधाम से मना चंद्रयान महोत्सव, देखते ही बन रही थी रंगोली की खूबसूरती 9

डॉ विश्वास ने एम्स भुवनेश्वर के छात्रों को समाज की भलाई के लिए नए विचारों और नवाचारों के साथ आगे बढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम में डीइएएन डॉ पीआर महापात्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिलीप कुमार परिडा, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ आशा पी शेट्टी, पीआर सेल एफआइसी डॉ प्रभास रंजन त्रिपाठी, डीडीए (प्रभारी) रस्मी रंजन सेठी की उपस्थिति रहीं.

Photos: भुवनेश्वर एम्स में धूमधाम से मना चंद्रयान महोत्सव, देखते ही बन रही थी रंगोली की खूबसूरती 10

एम्स भुवनेश्वर में चंद्रयान महोत्सव ने न केवल अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की प्रगति का जश्न मना, बल्कि समाज की भलाई के लिए नवोन्वेषी दिमागों को पोषित करने की संस्थान की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला.

Next Article

Exit mobile version