बंगाल में परिवर्तन हो गया है, तृणमूल का गुंडाराज ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा, ममता के भतीजे के गढ़ में गरजे भाजपा के जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दावा किया है कि असली परिवर्तन बंगाल में हो चुका है. डायमंड हार्बर में आयोजित कार्यकर्ता सभा में उन्होंने कहा कि डायमंड हार्बर आने के दौरान जो दृश्य देखने को मिला, वो बताता है कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है.
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दावा किया है कि असली परिवर्तन बंगाल में हो चुका है. डायमंड हार्बर में आयोजित कार्यकर्ता सभा में उन्होंने कहा कि डायमंड हार्बर आने के दौरान जो दृश्य देखने को मिला, वो बताता है कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है.
उन्होंने कहा कि वह डायमंड हार्बर में मां दुर्गा की कृपा से पहुंच सके. तृणमूल के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने लोकतंत्र का गला दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जेपी नड्डा ने कहा कि रास्ते में उन्होंने देखा कि आम जनता हाथ उठाकर उन्हें आशीर्वाद दे रही थी. उनके हाथों में किसी पार्टी का झंडा नहीं था, लेकिन यह दिख रहा था कि जनता तृणमूल शासन से ऊब चुकी है.
श्री नड्डा ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन हो चुका है. तृणमूल का गुंडाराज ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा. कैलाश विजयवर्गीय और राहुल सिन्हा के अलावा सभी अन्य नेताओं की गाड़ियां ईंट-पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त की गयीं. वह इसलिए बच गये, क्योंकि उनकी गाड़ी बुलेटप्रूफ थी. विपक्ष को कुचलने के विचार को कुचलने के लिए लोकतंत्र का वह आह्वान करते हैं.
Also Read: VIDEO: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बंगाल में हमला, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल, जो अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है, वहां ममता बनर्जी ने जिस तरह का कृत्य किया है और जिस तरह से सरकार चला रही हैं, वह बंगाल को गर्त में ले जाने वाला रास्ता है. बंगाल को फिर से विकास के रास्ते पर ले जाना है, सोनार बांग्ला बनाना है. उन्होंने पूछा कि क्या रवींद्रनाथ टैगोर ने तू-तड़ाक की भाषा सिखायी थी?
श्री नड्डा ने कहा कि पिछले एक वर्ष में भाजपा के 130 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. उन्होंने अभिषेक बनर्जी का नाम लिये बगैर कहा कि डायमंड हार्बर का सांसद आज संसद में दिखता भी नहीं है. यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. राज्य में पुलिस व प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है. बंगाल में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. प्रशासन ध्वस्त हो गया है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल नहीं हो, तो बंगाल में घूमना मुश्किल है. कार्यकर्ताओं की क्या हालत होगी, इसे समझा जा सकता है. श्री नड्डा ने अम्फान के लिए दिये गये केंद्र के पैसे में गबन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से एक हजार करोड़ रुपये एडवांस दिया गया. यहां चावल चोर और तिरपाल चोर हैं.
पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया।
टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन उनकी ये अराजकता अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में निश्चित ही कमल खिलने वाला है। pic.twitter.com/rS50mSeTw3
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 10, 2020
श्री नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से 75 फीसदी कट मनी की बात की जाती है. ममता बनर्जी कहती हैं कि केंद्र की योजनाओं को लागू करना है, तो उसके पैसे बंगाल सरकार को दो. सब कुछ कटमनी के कारण है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी केंद्र से पैसा भेजते हैं, लेकिन यहां ‘लोटे’ में छेद है. कटमनी की भेंट सब कुछ चढ़ जाता है.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News: पटना के रास्ते नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी का समय बदल गया
श्री नड्डा ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं को बंगाल में रोका गया. कहा कि केंद्र की 80 योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं किया गया. जनता उन योजनाओं का लाभ चाहती है. लेकिन, खुद को जनता की सबसे बड़ी हितैषी बताने वाली ममता बनर्जी उन्हें राज्य में लागू नहीं करती. लोगों को योजनाओं के लाभ से वंचित करती हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह जनता के बीच जायें. वर्ष 2021 में बंगाल में ‘विशुद्ध’ भाजपा की सरकार बनेगी.
Posted By : Mithilesh Jha