रामगढ़: रजरप्पा की बदली तस्वीर, कई कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा है लाभ
महाप्रबंधक पीएन यादव ने बताया कि, रजरप्पा में नया वाशरी का स्वीकृति मिलने के बाद इसका टेंडर कर दिया गया है. यह कार्य ओड़िसा के संवेदक ने लिया है.
रजरप्पा: सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. जिससे रजरप्पा क्षेत्र की तस्वीर बदल गयी है. जानकारी के अनुसार जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े महाप्रबंधक कार्यालय को कॉरपोरेट कार्यालय का नया लुक दिया गया है. वहीं कॉलोनी क्षेत्र की सड़कों को भी चौड़ीकरण किया गया. जिसमें 2100 मीटर सड़क बनायी गयी. वहीं, रजरप्पा थाना से लेकर चेकपोस्ट तक 715 मीटर बनाया गया है. साथ ही खदान क्षेत्र से आवासीय कॉलोनी और टाउनशिप से लेकर चेकपोस्ट, खदान और वाशरी तक स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है. जिससे शाम ढलते ही पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमग हो उठता है. कॉलोनी में क्लीन रजरप्पा, ग्रीन रजरप्पा के तहत साफ – सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी है. सीटीएस कॉलोनी का सुंदरीकरण किया गया है. वेश वर्क शॉप में ऑपरेटरों के लिए पार्किंग यार्ड भी बनाया गया है. साथ ही यहां कामगारों के लिए विश्राम गृह भी बनाया गया है. जिससे कामगारों को सुविधा मिल रहा है.
नया वाशरी का किया गया टेंडर : महाप्रबंधक
महाप्रबंधक पीएन यादव ने बताया कि, रजरप्पा में नया वाशरी का स्वीकृति मिलने के बाद इसका टेंडर कर दिया गया है. यह कार्य ओड़िसा के संवेदक ने लिया है. जिसमें प्रति वर्ष तीन मिलियन टन कोयला धुलाई की क्षमता है. इसके अलावा यहां रेलवे साइडिंग का विस्तार किया गया है. जिसमें 2.35 किमी बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग में काम करने वाले कर्मियों के लिए स्काइलिफ्ट लगाया गया है. साथ ही ऑफिसर क्लब को भी नया रूप दिया गया है.