Loading election data...

धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अटेंडेंस का बदला नियम, जानिए क्या हुआ बदलाव

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के पीजी विभागों और कॉलेजों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर दी गयी है. ऐसा 30 माह बाद हुआ है. अब कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को अनिवार्य रूप से बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है.

By Rahul Kumar | September 13, 2022 10:36 AM
an image

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में करीब 30 माह बाद बायोमैट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया गया है. इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिया गया है. अब कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को अनिवार्य रूप से बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी. जारी निर्देश के अनुसार बायोमैट्रिक उपस्थिति आने के साथ और जाते हुए भी दर्ज करानी होगी.

रूटिन करना होगा मेनटेन

विवि प्रबंधन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक अब कॉलेजों में शिक्षकों को कम से कम छह घंटे रूकना होगा. उन्हें रूटीन के अनुसार एटेंडेंस बनाना होगा. कुलपति ने निर्देश दिया है पीजी डिपार्टमेंट में समयावधि तय करने और बायोमीट्रिक उपस्थिति को लेकर शेड्यूल तय करने का अधिकार फिलहाल विभागाध्यक्ष के पास होगा. ज्ञात हो कि कोविड के कारण विवि और कॉलेज में मार्च 2020 से बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाने पर रोक लगा दी गयी थी.

एक तिहाई छात्रों ने ही कराया फॉर्म वेरिफिकेशन

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंगीभूत व अल्पसंख्यक कॉलेजों में जारी यूजी नामांकन प्रक्रिया में अब तक केवल एक तिहाई छात्रों ने ही फॉर्म वेरिफिकेशन कराया है. सोमवार की दोपहर एक बजे तक धनबाद व बोकारो के इन कॉलेजों में 8866 छात्रों ने फॉर्म व डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया है. जबकि नामांकन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सिर्फ 2831 छात्रों ने ही नामांकन शुल्क जमा किया है. पहली मेरिट लिस्ट में करीब 29 छात्रों को शामिल किया गया है. इसमें इन विद्यार्थियों को फॉर्म व डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 14 सितंबर तक मौका दिया गया है. जबकि वह नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 16 सितंबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं. इसी दिन बची हुई सीटों के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

नये प्रभारी प्राचार्य के चयन में वरीयता-योग्यता को प्राथमिकता

बीएसएस महिला कालेज में प्रभारी प्राचार्य को लेकर जारी विवाद को समाप्त करने के लिए शासी निकाय की आपात बैठक हुई. अध्यक्षता शासी निकाय के अध्यक्ष व धनबाद सांसद पीएन सिंह ने की. बैठक में नये प्रभारी प्राचार्य को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कॉलेज के इच्छुक शिक्षकों से आवेदन मांगा जायेगा. अभी कॉलेज की प्राचार्य डॉ करुणा की लंबी छुट्टी पर जाने के कारण डॉ सुबोध कुमार को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. इसका शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इनका आरोप है कि नियमों के खिलाफ जाकर वरिष्ठ शिक्षकों को नजरअंदाज कर प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में सचिव डाॅ पुष्पा कुमारी ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य के लिए इच्छुक शिक्षकों से आ‌वेदन मांगा जायेगा. शिक्षकों को आवेदन के साथ अपने वरीयता और योग्यता के संबंध में किये जा रहे दावा के संबंध में कागजात भी देना होगा. इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस बैठक में अध्यक्ष व सचिव के साथ दानदाता सदस्य जनक सिंह भी उपस्थित थे.

Exit mobile version