पश्चिम बंगाल : राज्य सचिवालय नबान्न की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव,अब फ्लोर एक्सेस कार्ड का करना होगा इस्तेमाल
राज्य सचिवालय के द्वारों पर विशेष निगरानी रखी जा सके. सूत्रों के मुताबिक, पार्किंग में खड़ी होने वाली कारों के नंबर नोट करने का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा, आरएफआइडी तकनीक को तेजी से लागू करने के बारे में भी चर्चा हुई है.
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्यालय नबान्न भवन (Nabanna Bhavan) में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है. राज्य सचिवालय में बुधवार से नया फ्लोर एक्सेस कार्ड देने का काम शुरू हो गया है. यह कार्ड नबान्न के सभी कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से दिया जायेगा. इससे यह तय हो जाएगा कि कौन व्यक्ति किस मंजिल पर जा सकता है. दूसरे शब्दों में अब राज्य सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी अपने तल्ले को छोड़ कर दूसरे में नहीं जा सकेंगे. बताया गया है कि पहली मंजिल के लिए इस कार्ड की आवश्यकता नहीं है, लेकिन दूसरी मंजिल व उससे अधिक के तल्लों पर जाने के लिए कार्ड अनिवार्य है.
अब फ्लोर एक्सेस कार्ड का करना होगा इस्तेमाल
हालांकि कुछ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों का प्रत्येक तल्ले पर यात्रा करना आवश्यक है. ऐसे में उन्हें ””ऑल फ्लोर एक्सेस कार्ड”” दिया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार इस नयी सुरक्षा व्यवस्था को नये साल की शुरुआत यानी एक जनवरी से लागू करने जा रही है. चिप से लैस विशेष तकनीक वाले कार्ड, उपयोगकर्ता का यात्रा कार्यक्रम तय करेगा. कार्ड में यह जानकारी होगी कि कौन किस मंजिल तक जा सकता है.
Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, वोट आने पर नागरिकता पर सियासत करती है बीजेपी
खुफिया विभाग को और अधिक सक्रिय रहने की सलाह दी गयी
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद खुफिया विभाग को और अधिक सक्रिय रहने की सलाह दी गयी है. साथ ही राज्य सचिवालय के प्रवेश द्वारा पर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कोलकाता पुलिस को अधिक सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रवेश और निकास के दौरान राज्य सचिवालय के द्वारों पर विशेष निगरानी रखी जा सके. सूत्रों के मुताबिक, पार्किंग में खड़ी होने वाली कारों के नंबर नोट करने का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा, आरएफआइडी तकनीक को तेजी से लागू करने के बारे में भी चर्चा हुई है.