शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा ने किया थाना घेराव, सड़क पर बैठे सुकांत मजूमदार, हंगामा जारी

पुलिस के रोकने पर सुकांत मजूमदार ने सड़क पर बैठकर विरोध जताया. नजात थाने से 1 किमी पहले तक धारा 144 लागू किया गया है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है. सुकांत की जवाबी शिकायत यह है कि महिला पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी गई है ताकि हम आगे ना बढ़ सकें.

By Shinki Singh | January 11, 2024 2:09 PM
an image

पश्चिम बंगाल में भाजपा ने गुरुवार को तृणमूल नेता शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बशीरहाट के नजात थाने का घेराव अभियान चलाया है. गौरतलब है कि संदेशखाली में ईडी पर हमले को 6 दिन बीत गए. अब तक आरोपी तृणमूल नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने छोटे स्तर पर केस क्यों दर्ज किया ? इसके विरोध में बीजेपी ने आज संदेशखाली में नजात पुलिस स्टेशन के घेराव का आह्वान किया है. पुलिस के रोकने पर सुकांत मजूमदार ने सड़क पर बैठकर विरोध जताया. नजात थाने से 1 किमी पहले तक धारा 144 लागू किया गया है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे. सुकांत की जवाबी शिकायत यह है कि महिला पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी गई है ताकि हम आगे ना बढ़ सकें.

बीजेपी के नजात थाना घेराव कार्यक्रम को लेकर हंगामा जारी 

बीजेपी के नजात थाना घेराव कार्यक्रम को लेकर हंगामा जारी है. यह अभियान गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में बुलाया गया था. जब वे थाने की ओर आगे बढ़ रहे थे तो उन्हें बीच में ही रोक दिया गया. सुकांत मजूमदार व समर्थकों ने बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास भी किया. जिसके बाद हाथापाई शुरू हो गई. रेलिंग उखाड़ा गया. नजात पुलिस स्टेशन से पहले नजात बीडीओ कार्यालय के सामने पुलिस बैरिकेड लगाया गया था. कथित तौर पर जब बीजेपी के प्रदर्शन काे रास्ते में ही रोकने का प्रयास किया गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई.

पुलिस के मुताबिक धारा 144 लागू होने के कारण जुलूस रोक दिया गया

पुलिस के मुताबिक धारा 144 लागू होने के कारण जुलूस रोक दिया गया था. सुकांत ने प्रतिवाद किया इतनी देर बाद अचानक धारा 144 क्यों जारी की गई ? सुकांत ने पुलिस से पूछा, ”मैं मानता हूं कि 1 किमी पहले से धारा 144 है. तो 20 किमी या 25 किमी पहले बैरिकेडिंग क्यों?” पुलिस का दावा है कि ये नाक चेकिंग के लिए है. हालांकि सुकांत इसे स्वीकार नहीं करना चाहते थे. उनका कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

Also Read: Photos : गन सैल्यूट के साथ ममता बनर्जी सहित कई प्रशंसकों ने उस्ताद राशिद खान को दी अंतिम विदाई
144 का कोई केस नंबर नहीं :  सुकांत मजूमदार

सुकांत मजूमदार ने कहा, ”144 का कोई केस नंबर नहीं है. कोई नोटिस नहीं दिया गया. कॉलेज व स्कूल खुला है. तब कैसे 144 धारा लागू किया गया है. इस बीच एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता ने दावा किया कि पुलिस ने उसकी चूड़ी तोड़ दी. उसने साड़ी खींच दी उन्हें परेशान किया जा रहा है. सुकांत मजूमदार ने ”पुलिस के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने की सलाह दी है

Exit mobile version