Agra News: अराजकतत्वों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर किया पथराव, 6 घायल, जानिए किस पर लग रहा आरोप
आगरा में अराजकतत्वों द्वारा आरएसएस कार्यालय पर किए गए पथराव में करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Agra News: थाना लोहामंडी क्षेत्र के बिलोचपुरा में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय पर अराजकतत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस पथराव में आरएसएस कार्यालय में मौजूद कई कार्यकर्ता घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक योगेंद्र उपाध्याय के साथ भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और लोहा मंडी थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं उन्होंने पुलिस से मांग की, कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.
मिली जानकारी के अनुसार, लोहा मंडी थाना क्षेत्र के मोतीकुंज क्षेत्र में आरएसएस का कार्यालय स्थित है. बताया जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इस कार्यालय पर पथराव किया. सभी विशेष समुदाय के बताए जा रहे हैं.
सूत्रों की माने तो विशेष समुदाय के कुछ अराजकतत्व कार्यालय के पास रोजाना शराब पीते थे, जिन्हें कई बार यहां से जाने के लिए कहा गया. आज भी वह कार्यालय के पास शराब पी रहे थे तो आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा. इस पर अराजक तत्व कार्यकर्ताओं से भिड़ गए और कार्यालय के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया.
अराजक तत्वों द्वारा किए गए पथराव में करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बताया जा रहा है कि 2 कार्यकर्ताओं की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए. और लोहा मंडी थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित का कहना है कि हम किसी भी विशेष समुदाय के व्यक्ति पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन जिन लोगों ने आरएसएस कार्यालय पर हमला किया है और कार्यकर्ताओं को जान से मारने की कोशिश की है, उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार करे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी लोहा मंडी थाने पर पहुंच गए.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा