अलीगढ़ में अराजक तत्वों ने हनुमान जी के पांच मंदिरों की मूर्तियों पर पोती कालिख, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ में पांचों मंदिरों में शरारती तत्व ने काले पेंट से कलर कर दिया. जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2023 9:47 PM
an image

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में शरारती तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति को काले पेंट से पोत दिया है. इस घटना से स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया. इस मौके पर बजरंग दल और भारतीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हनुमान जी प्रतिमा को सही कराया. वाकया थाना टप्पल के करणपुर इलाके का है. लोगों ने बताया कि इलाके में बने हनुमान जी के पांच मंदिरों पर काला पेंट पोत दिया गया था. करनपुर इलाके के लोग उस समय ताज्जुब करने लगे, जब हनुमान जी की सिंदूरी प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई.

मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

संकटमोचन हनुमान जी की प्रतिमा पर काले रंग का पेंट पोत दिया गया. वहीं जब स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली तो आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि हम अपने देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे. स्थानीय निवासी वैभव शर्मा ने बताया कि करणपुर इलाके में हनुमान जी के पांच मंदिर है. पांचों मंदिरों में शरारती तत्व ने काले पेंट से कलर कर दिया. जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया. वैभव ने बताया कि जब मंदिर में दर्शन के लिए गए तो मूर्तियों को किसी शरारती तत्व द्वारा काला पेंट कर दिया गया. जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. वहीं इसकी सूचना थाना टप्पल पुलिस को दी गई.

Also Read: अलीगढ़: जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने के लिए बजरंग बल का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को लिखा पत्र
पुलिस ने हनुमान जी की प्रतिमा को जल्द ही सिंदुरी कलर करवाया

मौके पर पहुंची थाना टप्पल पुलिस घटना को लेकर जानकारी हासिल की. वहीं स्थानीय लोगों ने शरारती तत्व के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अपील की है और थाने में तहरीर दी है. लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने हनुमान जी की प्रतिमा को जल्द ही सिंदुरी कलर करवाया. इस घटना को लेकर खैर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं मूर्ति को फिर से सिंदूरी कलर लगाकर सही किया गया है.

रिपोर्ट- अलीगढ़ अलीगढ़

Exit mobile version