Bihar News: जहरीली शराब ही सारण में 17 लोगों की मौत की वजह, डीएम-एसपी ने पूरे मामले की दी जानकारी
छपरा में संदिग्ध परिस्थिति में 17 लोगों की हुई मौत मामले से अब पर्दा उठ गया है. प्रशासन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सभी मौतें जहरीली शराब के सेवन करने से ही हुई थी. डीएम और एसपी ने क्या कहा, जानें...
सारण के अमनौर, मकेर, मढ़ौरा व दरियापुर में संदिग्ध परिस्थिति में 17 लोगों की हुई मौत के मामले में छठे दिन प्रशासन ने माना कि इनमें पांच लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वहीं, आठ लोगों की मौत का कारण अब भी संदेहास्पद है. इनके मामले में पूछताछ के बाद संदेहास्पद चीज के सेवन से मौत की बात सामने आयी है, जबकि चार मृतकों के मामले में अभी जांच की जा रही है.
तीन इलाजरत लोग खतरे से बाहर- डीएम राजेश मीणा
प्रेसवार्ता में डीएम राजेश मीणा ने बताया कि तीन इलाजरत लोग खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि अमनौर, मकेर, मढ़ौरा, दरियापुर व आसपास के क्षेत्रों में हर घर जाकर प्रशासन, पुलिस व डॉक्टरों की टीम पता कर रही है. यदि कोई व्यक्ति बीमार मिल रहा है, तो उसका बेहतर इलाज कराया जा रहा है. डीएम ने लोगों से अपील की कि यदि शराब के सेवन के कारण किसी की तबीयत खराब हुई तो वे प्रशासन को सूचित करें, प्रशासन उनका इलाज करायेगा.
260 लोगों को गिरफ्तार किया- डीएम
डीएम ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के अलावा पूरे जिले में थानावार टीम का गठन कर बीमार लोगों का पता कराया जा रहा है. वहीं, इस कांड में शामिल कर्मचारियों व अन्य लोगों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जायेगा. प्रशासन ने लगातार अभियान चलाकर 18 से 23 जनवरी तक 260 लोगों को गिरफ्तार किया है. 129 मुकदमा दर्ज कर 14 वाहन जब्त किये गये हैं.
Also Read: Bihar Weather Report: बिहार में 26 जनवरी को ठंड फिर लेगी करवट, आज बारिश व कोहरे से बदलेगा मौसम का मिजाज
पूरे नेटवर्क का पता कर लिया गया- एसपी संतोष कुमार
वहीं, एसपी संतोष कुमार ने बताया कि संदेहास्पद मौत के मामले में पूरे नेटवर्क का पता कर लिया गया है. नेटवर्क को तोड़ने और ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि छह दिनों में कुल 1096 छापेमारियां हुई हैं. इस दौरान 4946.7 लीटर शराब जब्त की गयी है.
एसपी ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का दिया ब्योरा
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में थानाप्रभारी को निलंबित करने तथा चौकीदार को जेल भेजने की कार्रवाई करने के साथ नौ पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है. इनमें चार पुलिसकर्मी व चौकीदार को जेल भेजा गया है. वर्ष 2016 से अब तक आठ पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सेवा समाप्त की गयी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan