Chapra Accident News: बिहार के छपरा (सारण) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें शादी समारोह की खुशी अगले ही पल मातम में तब्दील हो गयी.मशरक – मलमलिया मुख्य मार्ग एसएच – 73 पर दुमदुमा में शुक्रवार को देर रात शादी समारोह के बाद डोमकच कर रही महिलाओं को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला. चार महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि कई महिलाओं को गंभीरावस्था में इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया. घायल कई महिलाओं की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया.
मृतकों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी रोजादिन मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरुल बीबी, भोला मियां की 47 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी, बीरा मियां के 37वर्षीय पुत्री मोनाजा खातुन व बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह निवासी नाजिम मियां के 50 वर्षीय पत्नी शैसा बेगम है.जबकि घायलों में मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव के लुकमान मियां के 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहां खातून, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हाकाम गांव निवासी मोहम्मद जैनुद्दीन के 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातून के रूप में हुई है.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रात्रि में ही मशरक – मलमलिया मुख्य पथ एसएस 73 को बीच सड़क पर आग जलाकर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मसरख थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच तथा मामले की जांच – पड़ताल में जुट गये. मृतक के परिजनों ने बताया कि शादी समारोह में दुमदुमा से बारात गयी थी. वही रात्रि में घर के आगे महिलाएं डोमकच कर रही थी. इसी बीच तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने महिलाओं को कुचल दिया.
Also Read: Bihar News: मुजफ्फरपुर में सनकी बेटे ने मां-बाप को रेतकर मार डाला, लोगों ने कमरे में किया बंद, गिरफ्तार
मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. जबकि ट्रक से घटनास्थल पर ही तीन महिलाओं मौत हो गयी. जबकि एक का इलाज के दौरान मौत हो गयी. वही पांच लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंचे दलबल के साथ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आक्रोशित लोगों से समझा – बुझाकर यातायात बहाल कराया. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan