Charanjit Singh Channi – Chamkaur Sahib Election Results 2022 : पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के बागी होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी. चन्नी प्रदेश के पहले दलित सीएम हैं, नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव के बावजूद पार्टी ने इन्हें अपना सीएम कैंडिटेट भी घोषित किया. यही वजह है कि चन्नी की खूब चर्चा है. अब पार्टी का यह दांव कितना सही साबित हुआ, इसके फैसले की घड़ी आ चुकी है.
चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने काफी कोशिश की कि उन्हें पार्टी का सीएम कैंडिडेट बना दिया जाये, लेकिन राहुल गांधी ने दलित चेहरे के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी को ही प्राथमिकता दी.
चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं. उनके द्वारा दायर एफिडिफिट के अनुसार उनके पास कुल अचल संपर्ति 9.15 करोड़ की है. उनकी आयु 58 साल है. इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा प्राप्त की है. चमकौर साहिब रूपनगर जिले में आता है, चरणजीत सिंह चन्नी 2017 के विधानसभा चुनाव में भी यहां से विजयी हुए थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी विधायक चुने गये थे.
उन्होंने अकाली दल के उम्मीदवार जगमीत कौर को हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी इस सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चन्नी को 61,060 वोट मिला था, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह को 48,752 वोट मिला था.