अलीगढ़: शहर में खुलेआम धड़ल्ले से बिक रहे चरस और गांजा, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी

अलीगढ़ में खुलेआम चरस और गांजा बेचने का वीडियो सामने आया है. थाना देहली गेट के प्याऊ के बराबर में चरस और गांजे का खुलेआम धंधा चल रहा है. जिसे रोकने में अलीगढ़ पुलिस नाकाम है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2023 2:09 PM
an image

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में खुलेआम चरस और गांजा बेचने का वीडियो सामने आया है. थाना देहली गेट के प्याऊ के बराबर में चरस और गांजे का खुलेआम धंधा चल रहा है. जिसे रोकने में अलीगढ़ पुलिस नाकाम है, हालांकि जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चरस और गांजा रोकने के लिए ऑपरेशन चला रखा है. लेकिन देहली गेट थाना क्षेत्र में खुलेआम चरस गांजे का धंधा चल रहा है. चरस और गांजा का धंधा करने वाले लोगों की जानकारी देने के लिए पुलिस मे मोबाइल नंबर भी जारी किए गए, लेकिन यह धंधा रुक नहीं रहा है. थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर यह धंधा चलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने क्षेत्राधिकारी प्रथम को वीडियो तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है. ऐसा लगता है कि ताला और तालीम की नगरी अब नशे के कारोबार का गढ़ बन गई है. हालांकि चरस, गांजा, स्मैक और शराब के बड़े मामले पकड़े गए हैं. लेकिन नशे के सौदागरों पर लगाम नहीं लग पा रही है.

अलीगढ़ के एसएसपी द्वारा चलाया जा रहा है ‘ऑपरेशन आवारा’

वहीं जिले में नशे की गिरफ्त में अच्छी खासी युवाओं की संख्या है. 2020 में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 400 से अधिक छोटे-बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 410 स्थानों पर चेकिंग और छापेमारी में 3200 किलोग्राम गांजा, 120 किलो नशीला पाउडर और 10 किलो स्मैक पकड़ा गया. कई वाहन भी जब्त किए गए. वहीं नशे के सौदागरों को चिन्हित कर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा रही है. नशे का सॉफ्ट टारगेट युवा वर्ग है जो की बहुत ही आसानी से चंगुल में फंस जाता है. नशे को ही अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी मानी जाती है. शहर में नशे का कारोबार एजेंट के जरिए होता है और शहर में इसके कई ठिकाने भी हैं. जहां से नशे का माल सप्लाई होता है. अलीगढ़ के एसएसपी कला निधि नैथानी ने नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए ‘ऑपरेशन आवारा’ चला रखा है. जिसमें 35 से अधिक नशा तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजा है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Also Read: IPL: अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में किया नामुमकिन को मुमकिन, शहर में रहा जश्न का माहौल

Exit mobile version