चतरा में 6.400 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस की टीम ने उन तस्करों के गांव पहुंच कर तस्करों के घर की छापामारी की. इस दौरान सुरेश के घर से 1.700 किलो, महेंद्र के घर से 2.300 किलो व अनिल के घर से 2.400 किलो अफीम जब्त किया गया
लावालौंग पुलिस ने 6.400 किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें कोटारी गांव के सुरेश गंझू, महेंद्र गंझू व अनिल गंझू शामिल हैं. तस्करों के पास से अफीम के अलावा एक मोबाइल फोन जब्त किया है. यह जानकारी एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त तस्करों के घर में अफीम रखा हुआ है, जिसे बेचने वाले हैं.
सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने उक्त गांव पहुंच कर तस्करों के घर छापामारी की. इस दौरान सुरेश के घर से 1.700 किलो, महेंद्र के घर से 2.300 किलो व अनिल के घर से 2.400 किलो अफीम जब्त किया गया. इस संबंध में लावालौंग थाना में मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि अफीम तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी बमबम कुमार समेत कई जवान शामिल थे. प्रेस कांफ्रेंस में एसआई रोहित साव उपस्थित थे.