चतरा : उग्रवादियों ने ट्रेंच कटाई में लगे पोकलेन में लगायी आग, लाखों का नुकशान

पोकलेन मशीन गिद्धौर थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव निवासी जनार्दन यादव की थी. पोकलेन मशीन जलने से 30-35 लाख का नुकसान हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2023 1:32 AM

जिले में उग्रवादियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है. इस बार सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत के आरा गांव में शुक्रवार की रात उग्रवादियों ने ट्रेंच कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. लेवी को लेकर उग्रवादियों ने घटना का अंजाम दिया है. पोकलेन मशीन गिद्धौर थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव निवासी जनार्दन यादव की थी. पोकलेन मशीन जलने से 30-35 लाख का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी पाकर प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, आरा वन सीमा क्षेत्र में एक दिसंबर से ट्रेंच कटाई का कार्य किया जा रहा था. मशीन ऑपरेटर विकास कुमार यादव का घर कार्यस्थल के नजदीक है. वह रात 11. 30 बजे अचानक तेज रोशनी देख घर से बाहर निकला, तो देखा कि पोकलेन मशीन जल रही है. इसकी जानकारी पोकलेन मशीन मालिक को दी. मालिक के पहुंचने से पूर्व ही मशीन जल चुकी थी. इस संबंध में वनरक्षी अंजली कुमारी ने अज्ञात अपराधियों खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना को अंजाम अपराधियों द्वारा दिया गया है. वनरक्षी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

दो दिन पूर्व फोन पर मिली थी धमकी

आरा वन क्षेत्र के वनरक्षी अंजली कुमारी से दो दिन पूर्व फोन पर लेवी की मांग की गयी थी. लेवी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. राजपुर वन क्षेत्र के रेंजर अजीत राम ने कहा वनरक्षी को फोन कर लेवी की मांग करने वाला अपने आपको टीएसपीसी का हरेंद्र जी बता रहा था.

Also Read: चतरा : दो क्विंटल डोडा के साथ दो वाहन जब्त, तस्कर फरार

Next Article

Exit mobile version