Loading election data...

चतरा में मवेशी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में दो गिरफ्तार, 28 मवेशी लदा ट्रक जब्त

थाना प्रभारी शिवप्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मवेशियों से लदा एक ट्रक बिहार के औरंगाबाद बारूण से हजारीबाग जाने वाला है. सूचना के आलोक में उक्त घाटी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान उक्त ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी, जिसमें मवेशी लदे थे.

By Mithilesh Jha | November 12, 2023 1:52 PM

झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित चतरा जिले में चतरा सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर संघरी घाटी के पास से शनिवार की अहले सुबह 28 मवेशियों से लदा एक ट्रक (जेएच 02बीएम-1669) जब्त किया है. साथ ही चालक व उप चालक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान चालक अंसार नगर निवासी मो उमर (पिता मो एनामुल) व बिहार के रोहतास के मुरादाबाद सासाराम निवासी मो महताब कुरैशी (धनु कुरैशी) के रूप में की गयी. जब्त ट्रक को थाना परिसर लाया गया है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी शिवप्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मवेशियों से लदा एक ट्रक बिहार के औरंगाबाद बारूण से हजारीबाग जाने वाला है. सूचना के आलोक में उक्त घाटी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान उक्त ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी, जिसमें मवेशी लदे थे. क्षमता से अधिक मवेशी ट्रक पर लदे थे. मवेशियों को गौकशी के लिए ले जाया जा रहा था. इस संबंध में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. जब्त मवेशियों को जिम्मेनामा पर लोगों के बीच वितरण किया जायेगा. मवेशी लेने वालों का मवेशी के साथ फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति ली जायेगी. छापामारी अभियान में चतरा सदर थाना प्रभारी के अलावा एएसआई अरुणदत्त शर्मा शामिल थे.

नशे में धुत्त युवक सड़क पर गिर कर हुआ घायल, रेफर

चतरा जिले के सिमरिया में सुभाष चौक के टंडवा रोड स्थित एसबीआई के समीप शनिवार को नशे में धुत्त एक युवक सड़क पर गिर गया, जिससे युवक का सिर फट गया. घायल युवक की पहचान मो आरिफ के रूप में की गयी, जो चतरा सदर थाना क्षेत्र के डमडोईया गांव का रहने वाला है. ग्रामीणों की मदद से उसे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया.

Also Read: छत्तीसगढ़ से तस्करी के लिए लोहरदगा जा रहा मवेशी लदा ट्रक गुमला में पलटा, कई मवेशियों की मौत

Next Article

Exit mobile version