9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता, TPC का सबजोनल कमांडर हथियार के साथ अरेस्ट, जंगल में मिनी गन फैक्ट्री ध्वस्त

Jharkhand News: चतरा के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुन्दा थाना क्षेत्र के जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के शीर्ष कमांडरों द्वारा चतरा जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर लेवी वसूलने की योजना के लिए बैठक की जा रही है.

Jharkhand News: झारखंड की चतरा पुलिस को आज नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर जंगल में लेवी के लिए बैठक कर रहे प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सबजोनल कमांडर रवि जी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान इसकी निशानदेही पर पुलिस ने नक्सली कैंप व मिनी गन फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही आईईडी बम बनाने के सामान समेत अन्य औजार जब्त किए.

गुप्त सूचना पर छापामारी दल का गठन

चतरा के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुन्दा थाना क्षेत्र के जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के शीर्ष कमांडरों द्वारा चतरा जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर लेवी वसूलने की योजना के लिए बैठक की जा रही है. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक रविदास के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. इसमें कुन्दा थाना एवं थाना पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को शामिल किया गया था.

Also Read: झारखंड विधानसभा बजट सत्र: विधायक लोबिन हेंब्रम का छलका दर्द, 1932 खतियान पर नियोजन नीति को लेकर क्या बोले

मिनी गन फैक्ट्री ध्वस्त

छापामारी टीम के द्वारा अन्नगढ़ा जंगल में सावधानी से कार्रवाई की गयी. इस दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सबजोनल कमांडर रवि जी उर्फ रोहित उर्फ नहू भुईयां उर्फ संतोष भुईयां (45 वर्ष) लोडेड कारबाइन के साथ गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर अन्नगड़ा जंगल में टीपीसी कैम्प को धवस्त किया गया. यहां से एक अन्य कारबाइन, गोलियां तथा भारी मात्रा में आईईडी बम बनाने का सामान जब्त किया गया. इसके साथ ही यहां संचालित मिनी गन फैक्ट्री ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में बैरल बन्दूक बनाने वाली मशीन तथा अन्य औजार जब्त किया गया.

Also Read: Jharkhand News: श्रावणी मेले से पहले बाबा मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अब ऐसे होगी भक्तों की गिनती

छापामारी टीम में ये थे शामिल

छापामारी टीम में एसडीपीओ अशोक रविदास, कुन्दा के थाना प्रभारी परमानन्द मेहरा, लावालौंग के थाना प्रभारी विवेक कुमार, नितेश कुमार दूबे, थाना के सशस्त्र बल के जवान, सैट मांझीपाड़ के सशस्त्र बल के जवान एवं आईआरबी सैट-152 लावालौंग सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

रिपोर्ट: रवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें