चतरा : चतरा जिले में मंगलवार की शाम छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसमें कान्हाचट्टी बाराबागी के तीन व पथलगड्डा के मेराल के तीन शामिल हैं. इसमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है.
सभी कोरोना संक्रमित मरीज दूसरे प्रदेश से आये हुए हैं. संक्रमित लोगों को जांच रिपोर्ट आने से पूर्व ही कोरेंटिन सेंटर से छोड़ दिया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद ये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इससे उक्त गांव के लोगों को कोरोना का भय सताने लगा है.
बाराबागी व मेराल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. इसके साथ ही बैरिकेडिंग की जा रही है. गांव को सेनेटाइज करने की तैयारी की जा रही है. गांवों में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.
आपातकालीन स्थिति में ही घर से निकलने दिया जा रहा है. कंटेनमेंट जोन घोषित गांवों में दुकानें भी बंद हैं. दूसरी ओर जिले के 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज का ट्रूनेट मशीन में जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई. उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
Posted by : Guru Swarup Mishra