WhatsApp New Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न करता हो. मौजूदा समय में इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में किया जाने लगा है. अपने इन्हीं यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी हर कुछ समय में नये फीचर्स को लेकर आती रहती है और इनकी वजह से ही यूजर्स का ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर होता चला जाता है. ऐसे में अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. हाल ही में कंपनी ने एक नई फीचर को पेश किया है. तो चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
व्हाट्सऐप का वॉइस चैट फीचर: जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर का नाम कंपनी ने वॉइस चैट रखा है. कंपनी का मानना है कि इस फीचर की वजह से यूजर्स को चैट करने में अब पहले से ज्यादा आसानी होगी. बता दें यह फीचर जब आप बड़े ग्रुप में चैट कर रहे होंगे तब आपके काम में आएगा.
व्हाट्सऐप ग्रुप चैट फीचर के लिए किया गया रोल आउट: अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें व्हाट्सऐप के इस नये फीचर को ग्रुप चैट्स के लिए रोल आउट किया गया है. इस की मदद से यूजर्स को 33 से लेकर 128 ग्रुप के साथ कनेक्ट होने की सुविधा मिल जाएगी. सबसे मजेदार बात यह है कि इस फीचर के साथ यूजर्स ग्रुप मेंबर्स के साथ लाइव जुड़ सकेंगे और वॉइस चैट के दौरान मैसेज कर सकेंगे.
X पर की घोषणा: व्हाट्सऐप ने इस फीचर को रोल आउट करने की घोषणा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर की थी. बता दें यह फीचर उन यूजर्स के लिए अवेलेबल हैं जिन्होंने गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप के नये फीचर को अपडेट किय है. जब भी किसी ग्रुप में वॉइस चैट शुरू होगी तो ग्रुप के मेंबर्स को ग्रुप कॉल बटन की जगह पर वॉइस चैट शुरू करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
ज्वाइन करने पर मिलेगा नोटिफिकेशन: वॉइस चैट की शुरुआत होते ही ग्रुप मेंबर्स को ज्वाइन करने के लिए नोटिफिकेशन दिया जाएगा. यूजर्स यह भी देख पाएंगे कि उस ग्रुप वॉइस चैट में कितने मेंबर्स जुड़े हैं. जैसे ही सभी मेंबर्स वॉइस चैट लीव कर देंगे वैसे ही वॉइस चैट खत्म हो जाएगी, केवल यहीं नहीं 60 मिनट या फिर 1 घंटे तक किसी भी मेंबर के न जुड़ने पर वॉइस चैट ओवर हो जाएगा.
बीटा वर्जन्स में स्पॉट हुआ यह फीचर: अगर कोई भी मेंबर कॉल्स में दिलचस्पी नहीं रखते हैं तो यह उन्हें परेशान नहीं करेगा. फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन पर ही देखा गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए पेश कर देगी.