PHOTOS: दिल्ली की इन मार्केट में मिलेगी सस्ती लाइट्स से लेकर फूलों की माला, इस दिवाली यही से करें शॉपिंग

Market for Diwali: इस साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर दिन रविवार को मनाई जाएगी. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे दिल्ली में मौजूद उन मार्केट्स के बारे में, जहां आपको सस्ती लाइट्स के साथ-साथ फूलों की माला तक मिल जाएगी.

By Shweta Pandey | November 6, 2023 5:17 PM
undefined
Photos: दिल्ली की इन मार्केट में मिलेगी सस्ती लाइट्स से लेकर फूलों की माला, इस दिवाली यही से करें शॉपिंग 6

Market for Diwali: दिवाली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर दिन रविवार को मनाई जाएगी. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे दिल्ली में मौजूद उन मार्केट्स के बारे में, जहां आपको सस्ती लाइट्स के साथ-साथ फूलों की माला तक मिल जाएगी.

Photos: दिल्ली की इन मार्केट में मिलेगी सस्ती लाइट्स से लेकर फूलों की माला, इस दिवाली यही से करें शॉपिंग 7

इंदिरा मार्केट

दरअसल दिवाली के त्योहार पर लोग अपने घरों को सजाने के लिए माला और लाइट्स खरीदते हैं. अगर आप दिल्ली में हैं तो इंदिरा मार्केट जा सकते हैं. यहां आपको कम दाम में डेकोरेटिव लाइट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा आपको कॉपर वॉयर से बनी हुई लड़ी और वॉल हैंगिंग भी सस्ते में मिल जाएगी.

Photos: दिल्ली की इन मार्केट में मिलेगी सस्ती लाइट्स से लेकर फूलों की माला, इस दिवाली यही से करें शॉपिंग 8

सदर बाजार

इस दिवाली घर को सजाने के लिए अगर आप सस्ता दाम में लाइट्स की दुकान खोज रहे हैं तो दिल्ली के सदर बाजार जा सकते हैं. यह मार्केट इसी के लिए फेमस है. यहां पर आपको कलरफुल लाइट्स के अलावा झालर मिल जाएगा. दिवाली के समय दिल्ली के सदर बाजार में सुबह से लेकर रात 10 बजे तक लोगों की भीड़ लगी रहती है.

Also Read: PHOTOS: विदेश में हनीमून मनाने का सपना होगा पूरा, IRCTC लाया है इन 3 देशों का सस्ता ट्रिप प्लान
Photos: दिल्ली की इन मार्केट में मिलेगी सस्ती लाइट्स से लेकर फूलों की माला, इस दिवाली यही से करें शॉपिंग 9

कोटला मुबारकपुर मार्केट

साऊथ दिल्ली का कोटला मुबारकपुर मार्केट में डेकोरेटिव लाइट्स मिल जाएगा. इस बाजार से आप बेहद सस्ते में घर को सजाने के लिए डेकोरेटिव लाइट्स खरीद सकते हैं. दूर-दूर से लोग यहां सिर्फ झालर खरीदने के लिए आते हैं.

Photos: दिल्ली की इन मार्केट में मिलेगी सस्ती लाइट्स से लेकर फूलों की माला, इस दिवाली यही से करें शॉपिंग 10

आपको बताते चलें कि इस साल 2023 धनतेरस 10 नवंबर दिन शुक्रवार को है, और छोटी दिवाली 11 नवंबर दिन शनिवार को है जबकि बड़ी दिवाली 12 नवंबर दिन रविवार को मनाई जाएगी.

Also Read: PHOTOS: रात में ट्रेन से नहीं किया है सफर तो जरूर करें, यात्रियों को देखने को मिलता है ये सब, मन हो जाएगा गदगद

Next Article

Exit mobile version