सस्ती मतलब कितनी सस्ती… 6 लाख की कार पर 87,000 का डिस्काउंट तो और क्या?

निसान मैग्नाइट तीन ड्यूल टोन और पांच मोनोटोन कलर ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें ओनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक के साथ टूरमलाइन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट के साथ विविड ब्लू, ब्लेड सिल्वर, फायर गार्नेट रेड, ओनिक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म व्हाइट में उपलब्ध है.

By KumarVishwat Sen | January 29, 2024 5:56 PM
an image

Discount on Nissan Magnite: अगर आप सस्ती कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कितनी सस्ती कार खरीदना चाहते हैं. बाजार में कार निर्माता कंपनियां अपने मॉडलों पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट दे रही हैं. कोई 30,000 की छूट दे रहा है, तो कोई 40,000 रुपये तक. जापानी कार निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया अपनी 6 लाख रुपये वाली कार निसान मैग्नाइट पर तो साल 2024 के पहले महीने जनवरी में 87,000 रुपये तक की छूट दे रही है. अब इससे अधिक और क्या चाहिए. तो फिर आइए इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

निसान मैग्नाइट की कीमत

निसान मैग्नाइट कुल पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एक्सई, एक्सएल, एक्सवी एग्जीक्यूटिव, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम शामिल है. इसका रेड एडिशन तीन वेरिएंट्स एक्सवी एमटी, एक्सवी टर्बो एमटी और एक्सवी टर्बो सीवीटी में उपलब्ध है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ आराम से सफर कर सकते हैं. भारत के एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 11.02 लाख रुपये तक जाती है.

निसान मैग्नाइट का कलर

निसान मैग्नाइट तीन ड्यूल टोन और पांच मोनोटोन कलर ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें ओनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक के साथ टूरमलाइन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट के साथ विविड ब्लू, ब्लेड सिल्वर, फायर गार्नेट रेड, ओनिक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म व्हाइट में उपलब्ध है.

निसान मैग्नाइट का इंजन

निसान मैग्नाइट एसयूवी कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस प्रति 96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस प्रति 160एनएम) में उपलब्ध है. दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. वहीं, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी और टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है.

Also Read: Surge के इस थ्री-व्हीलर की बॉडी फाड़कर निकलता है बच्चा स्कूटर! देखें VIDEO

निसान मैग्नाइट के फीचर

निसान मैग्नाइट सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग भी दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट के साथ टेक पैक भी दिया गया है, जिसमें वायरलैस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप मिलते हैं.

निसान मैग्नाइट में सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला

सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और सिट्रोएन सी3 से है.

Also Read: डीजल वाली लग्जरी कारों को लगा बिजली का झटका, तो बाजार में गिरी धड़ाम!

निसान मैग्नाइट का माइलेज

  • 1-लीटर पेट्रोल एमटी: 19.35 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1-लीटर पेट्रोल एएमटी: 19.70 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल एमटी: 20 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी: 17.40 किलोमीटर प्रति लीटर

Also Read: आ गई सिट्रोएन की बड़ी फैमिली वाली 7 सीटर बड़ी कार, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बढ़ी मुश्किलें

Exit mobile version