Loading election data...

8GB रैम, 50MP कैमरा के साथ आया सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत आपकी उम्मीद से काफी कम

Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन: यह किफायती हैंडसेट 720 x 1,612 पिक्सल के रेजॉल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का HD+ IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है. इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें वॉटर ड्राॅप नॉच के साथ 8MP का कैमरा मिलेगा.

By Rajeev Kumar | May 1, 2023 9:57 AM
an image

Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन: कम बजट में अगर आप नया 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारत में नया 5G स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 10 5G (Tecno Spark 10 5G) लॉन्च किया है. यह हैंडसेट 8GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ एक ही वेरिएंट में आया है. इसमें 950 मेगाहर्ट्ज ARM माली-G57 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रॉसेसर दिया गया है.

Tecno Spark 10 5G Main Features

यह किफायती हैंडसेट 720 x 1,612 पिक्सल के रेजॉल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का HD+ IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है. यह मॉडल कंपनी के क्यूबिक डिजाइन फ्रेम पर बना है. इसमें फोटोग्राफी के लिए f/1.6 अपर्चर और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें वॉटर ड्राप नॉच के साथ 8MP का कैमरा मिलेगा.

Also Read: OnePlus का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ और सस्ता! जानिए नयी कीमत
Tecno Spark 10 5G Specifications

टेक्नो स्पार्क 10 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि 18W के फास्ट चार्जर से डिवाइस को 50 मिनट में 0% से 50% तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, डिवाइस में 39 दिन की स्टैंडबाय बैटरी होने का भी दावा किया जा रहा है. स्मार्टफोन के डाइमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 164.37 mm, चौड़ाई 75.45 mm और मोटाई 8.4mm है.

Tecno Spark 10 5G Connectivity

यह हैंडसेट लेटेस्ट Android 13 बेस्ड HiOS 12.6 OS को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 2G, 3G, 5G, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई 802.11, GPS और NFC सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस फोन में जायरोस्कोप, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सी सेंसर का भी सपोर्ट दिया गया है.

Tecno Spark 10 5G Price & Availability

टेक्नो स्पार्क 10 5G स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट (मेटा व्हाइट, मेटा ब्लू और मेटा ब्लैक) में मिलेगा. कंपनी ने इस हैंडसेट की लॉन्च प्राइस 12,999 रुपये रखी है. फोन की बिक्री 7 अप्रैल 2023 से नजदीकी रिटेल टचपॉइंट्स पर शुरू होगी.

टेक्नो स्पार्क 10 5G की खूबियां

डिस्प्ले : 6.60 इंच

रिजॉल्यूशन : 1712×720 पिक्सल

प्रॉसेसर : ऑक्टा-कोर

ओएस : एंड्रॉयड 13

रैम : 4 जीबी

स्टोरेज : 64 जीबी

रियर कैमरा : 50 मेगापिक्सल

फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल

बैटरी : 5000 एमएएच

Exit mobile version