Nokia C12 Pro: नोकिया लायी 7 हजार रुपये से सस्ता स्मार्टफोन; दाम में कम, काम में दम
नोकिया का किफायती फोन Nokia C12 Pro सिंपल, लेकिन अट्रैक्टिव डिजाइन में आया है. इसका डिस्प्ले 6.3 इंच का है. यह फोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A1 चिपसेट के साथ आया है. नोकिया का यह फोन स्लीक डिजाइन में आया है. इसके साथ ही, फोन में रिमूव की जा सकने वाली बैटरी दी गई है.
Cheaper Affordable Smartphone Nokia C12 Pro: 8 हजार रुपये के बजट में स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. मोबाइल फोन बनानेवाली पॉपुलर कंपनी नोकिया ने भारत में नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia C12 Pro लॉन्च किया है. आइए जानते हैं नोकिया का सस्ता स्मार्टफोन किन खूबियों से लैस है-
Nokia C12 Pro Display & Designनोकिया का किफायती फोन Nokia C12 Pro सिंपल, लेकिन अट्रैक्टिव डिजाइन में आया है. इसका डिस्प्ले 6.3 इंच का है. यह फोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A1 चिपसेट के साथ आया है. नोकिया का यह फोन स्लीक डिजाइन में आया है. इसके साथ ही, फोन में रिमूव की जा सकने वाली बैटरी दी गई है.
नोकिया ने नये एंट्री लेवल हैंडसेट को दो वेरिएंट में पेश किया है. Nokia C12 Pro का बेस वेरिएंट जहां 2 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है. बेस वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये में रखी गई है. वहीं, टॉप वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. नया स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Nokia.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है.
#FullOnConfidence gets bigger with the all-new Nokia C12 Pro. With 5GB RAM & octa core processor, it's smooth. And with Night and Portrait mode on the front and rear cameras, it leaves everyone awestruck.
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) March 21, 2023
Buy now https://t.co/irIfmDQQyT#NokiaC12Pro #FullOnConfidence pic.twitter.com/oaqPjWvrn6
कैमरा की बात करें तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. नया फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट फीचर वाली 4000mAh की जानदार बैटरी के साथ आता है. Nokia C12 Pro स्मार्टफोन तीन रंगों- Dark Cyan, Light Mint, Charcoal में उपलब्ध है. Nokia C12 Pro 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी मिल रही है.
Also Read: Nokia ने भारत के लिए 6G को लेकर खोले अपने पत्ते, जानिए क्या कहा