Redmi A2 and Redmi A2 Plus Review: Rs 5999 में आयी Redmi A2 सीरीज, दीवाना बना देंगे डिजाइन और फीचर्स
Xiaomi Redmi A2 and Redmi A2 Plus Review: रेडमी इंडिया (Redmi India) ने अपने Redmi A2 सीरीज के तहत दो नये फोन भारत में लॉन्च किये हैं, जिनमें Redmi A2 और Redmi A2 Plus शामिल हैं.
रेडमी इंडिया (Redmi India) ने अपने Redmi A2 सीरीज के तहत दो नये फोन भारत में लॉन्च किये हैं, जिनमें Redmi A2 और Redmi A2 Plus शामिल हैं. दोनों फोन्स Redmi A2+ और Redmi A2 को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. बजट फोन की नजर से देखें, तो इनमें कई बढ़िया फीचर्स दिये गए हैं. इनमें एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन), 5000 एमएएच की बैटरी, HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले आदि शामिल है.
Redmi A2 और Redmi A2+ की कीमत
Redmi A2 तीन वेरिएंट में आया है. इसके 2GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये में, 2GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये में और 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Redmi A2+ के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल 23 मई से शुरू होगी. Amazon.in, Mi.com, Mi Home और सभी रिटेल पार्टनर्स से इसे खरीदा जा सकेगा.
Also Read: Xiaomi 13 Ultra Review: 50MP के चार कैमरा, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला धाकड़ स्मार्टफोन
Redmi A2 और Redmi A2+ के फीचर्स
-
फोन में 6.52 इंच का HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजॉल्यूशन 1600×720 है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है.
-
फोन में मीडियाटेक हीलियो जी36 ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर काम करता है.
-
फोन में 8 मेगापिक्सल AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.0 है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह पोट्रेट वीडियो, शॉर्ट वीडियो और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स के साथ आता है.
-
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम दी गई है. साथ ही, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं. इन दोनों हैंडसेट्स में जो बड़ा अंतर ये है कि Redmi A2+ में सुपर रिस्पॉन्सिव फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो Redmi A2 में नहीं है.