23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cheapest Places To Travel In India: कम बजट में घूमने के लिए 4 पर्यटन स्थल, मात्र 10 हजार में करें यात्रा

Cheapest Places To Travel In India: भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जो पर्यटकों के बीच काफी मशहूर हैं. जहां घूमने के लिए काफी कम पैसे खर्च होते हैं. आइए जानते हैं भारत में घूमने के लिए सबसे सस्ती जगहें कौन सी हैं.

Undefined
Cheapest places to travel in india: कम बजट में घूमने के लिए 4 पर्यटन स्थल, मात्र 10 हजार में करें यात्रा 6

Cheapest Places To Travel In India: भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जो पर्यटकों के बीच काफी मशहूर हैं. इन जगहों पर घूमने के लिए सबसे अधिक लोग आते हैं. जहां काफी कम पैसे खर्च होते हैं. आइए जानते हैं भारत में घूमने के लिए सबसे सस्ती जगहें कौन सी हैं.

Undefined
Cheapest places to travel in india: कम बजट में घूमने के लिए 4 पर्यटन स्थल, मात्र 10 हजार में करें यात्रा 7
पुष्कर

भारत में घूमने के लिए सबसे सस्ती जगह आप अगर खोज रहे हैं तो पुष्कर जा सकते हैं. यह शहर झील से घिरा हुआ है. यहां कई मंदिर हैं, लेकिन सबसे प्रमुख जगतपिता ब्रह्मा मंदिर है, जो भगवान ब्रह्मा को समर्पित है. इसके अलावा पुष्कर अपने पशु मेले के लिए भी प्रसिद्ध है, जिसे हर साल नवंबर में आयोजित होने वाले पुष्कर ऊंट मेले या पुष्कर का मेला के नाम से जाना जाता है. पुष्कर भारत के सबसे अच्छे और सस्ते पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां आने-जाने, रहने, खाने और घूमने का पूरा खर्च 10 हजार के अंदर हो जाएगा.

Also Read: नेपाल कब जाना चाहिए? जब भी जाएं घूमने तो इन जगहों पर विजिट करना न भूलें, जानें कैसे पहुंचे यहां
Undefined
Cheapest places to travel in india: कम बजट में घूमने के लिए 4 पर्यटन स्थल, मात्र 10 हजार में करें यात्रा 8
दार्जिलिंग

दार्जिलिंग एक बेहद सुंदर जगह है. यहां सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं. अगर आप यहां घूमने की सोच रहे हैं तो यहां सैर करने का पूरा खर्च 10 हजार के अंदर तक आ जाएगा. फिलहाल बता दें दार्जिलिंग भारत में घूमने के लिए सबसे सस्ती जगहों में से एक है.

Also Read: PHOTOS: ये हैं मथुरा के 4 धार्मिक स्थल, जरूर जाएं घूमने, मन को मिलेगी शांति
Undefined
Cheapest places to travel in india: कम बजट में घूमने के लिए 4 पर्यटन स्थल, मात्र 10 हजार में करें यात्रा 9
पचमढ़ी

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी हिल स्टेशन बेहद शांत जगह है. यहां आप यात्रा भी पांच हजार रुपए के अंदर कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए झरने, गुफा, जंगल और कई घूमने लायक जगहें हैं.

Also Read: Top 4 Beautiful Villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने
Undefined
Cheapest places to travel in india: कम बजट में घूमने के लिए 4 पर्यटन स्थल, मात्र 10 हजार में करें यात्रा 10
कसोल, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल का कसोल घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यह एक पार्वती घाटी है. यहां ठहरने के लिए 500 रुपये से होटल में कमरे मिल जाते हैं और कम बजट के रेस्तरां भी मिल जाएंगे. कुल मिलाकर 10 हजार के अंदर यहां आप ट्रैवल कर सकते हैं.

Also Read: Republic Day 2024: दुल्हन की तरह सज गया लाल किला, जा रहे हैं घूमने तो जान लें इसका असली नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें