नई दिल्ली : भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम है. दोपहिया वाहनों में महंगी और वजनी मोटरसाइकिलों की अपेक्षा हल्के और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों को अधिक पसंद किया जा रहा है. त्योहारी सीजन में अगर आप अपने घर पर इलेक्ट्रिक वाहन लाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ताइवान से एक सस्ता और अच्छी माइलेज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में पेश होने जा रहा है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान की दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी गोगोरो ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर गोगोरो जीएक्स 250 को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. गोगोरो इंडिया के इस स्कूटर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी के स्कूटरों से होगा.
गोगोरो इंडिया इससे पहले भारत में अपने दो स्कूटरों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी. इन दो गाड़ियों में सुपर स्पोर्ट और 2 सीरीज शामिल थे, लेकिन अब कंपनी गोगोरो डिलाइट, वीवा और एस1 को भी भारत के बाइक मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है.
मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि भारत के मार्केट में आने के लिए तैयार गोगोरो इंडिया का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जीएक्स 250 में 7 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 112 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं, इसको चार्ज करने में 180 मिनट यानी 3 घंटे तक का समय लगेगा. वहीं, स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.
Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम
सस्ता हो सकता है गोगोरो का नया स्कूटर
मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो अभी तक दावा किया जा रहा है कि ये स्कूटर इस रेंज का सबसे किफायती स्कूटर होगा. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन चर्चा है कि ये 60 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.
Also Read: TATA 90 के दशक वाली इस SUV को EV अवतार में करेगी पेश, 500 km माइलेज, 30 मिनट में फुल चार्ज
कब को भारत में लॉन्च
कंपनी इस स्कूटर को जनवरी या फरवरी 2024 में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी. हालांकि इसकी भी जानकारी अभी तक कंपनी ने नहीं दी है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि कंपनी इसको ऑटो एक्सपो 2024 के दौरान भी इंडिया में लॉन्च कर सकती है.
Also Read: 18 साल से Maruti की इस कार के दीवाने हैं लोग, अब पेट्रोल पर भी देगी 35KM की रेंज