Cheap Hotels In Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू है. यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है. नेपाल बौद्ध और हिन्दू धर्म के अपने प्रमुख स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. पशुपतिनाथ, स्वयम्भूनाथ (माणिक्य), बैद्यनाथ आदि विश्व धरोहर स्थलों में शामिल हैं. यहां हर साल भारत से लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. अगर आप भी नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं और ठहरने के लिए होटल खोज रहे हैं तो चलिए देखते हैं.
नेपाल में ठहरने के लिए होटल
नेपाल पवेलियन होटल (Nepal Pavilion Inn)
भारतीय पर्यटक सबसे अधिक नेपाल घूमने आते हैं. अगर आप भी नेपाल जाने का प्लान कर रहे हैं और यहां ठहरने के लिए होटल खोज रहे हैं तो बता दें नेपाल पवेलियन में आप रुक सकते हैं. नेपाल पवेलियन में एक रात का किराया 2,027 रुपए है.
पता: अमृत मार्ग, थमेल पोस्ट बॉक्स 6062, काठमांडू 44600, नेपाल, Address: Amrit Marg, Thamel Post Box 6062, Kathmandu 44600, Nepal
होटल याला पीक (Hotel Yala Peak)
नेपाल में ठहरने के लिए होटल याला पीक सबसे बेस्ट है. यहां एक रात रुकने के लिए 606 रुपए किराया देना होगा. पता: थमेल मार्ग, काठमांडू 44600, नेपाल
Address: Thamel Marg, Kathmandu 44600, Nepal
काठमांडू गार्डन हाउस Kathmandu Garden House
नेपाल में ठहरने के लिए काठमांडू गार्डन हाउस सबसे अच्छी जगह है. यहां पर आपको सभी सुविधा मिलेगी. यहां पर एक रात का किराया 917 रुपए है. पता: गणेश मार्ग, काठमांडू 44600, नेपाल. Address: Ganesh Marg, Kathmandu 44600, Nepal
मेरिडियन सुइट होटल (Meridian Suite Hotel)
अगर आप नेपाल अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ आ रहे हैं तो मेरिडियन सुइट होटल में विजिट कर सकते हैं. इस होटल में ठहरने के लिए एक रात का किराया करीब 2,169 रुपए है.
पताः रिंग रोड़, काठमांडू 44600, नेपाल
Also Read: World Tourism Day 2023, Top 10 Food Centres In UP: उत्तर प्रदेश का फेमस खाना, एक बार जरूर करें ट्राईजोस्टेल पोखरा (Zostel Pokhara)
नेपाल में एक से बढ़कर एक होटल्स हैं. अगर आपको भी नेपाल में ठहरने के लिए होटल की जरूरत है तो जोस्टेल पोखरा में रुक सकते हैं. यहां आपको एक रात का किराया 1526 रुपए देना होगा. पता: पोखरा 18, सेदी बागर, लेकसाइड, पोखरा 33700, नेपाल
Address: Pokhara 18, Sedi Bagar, Lakeside, Pokhara 33700, Nepal