![Photos: ये हैं कानपुर के सबसे सस्ता मार्केट, जहां मात्र 100 रुपये मिल जाएंगे ब्रांडेड कपड़े 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8c2b8e12-7cab-4c1b-bcfd-62212743b6ec/______1_.jpg)
Cheap Market Kanpur: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कानपुर में मौजूद सबसे सस्ते बाजारों के बारे में, जहां आप मात्र 10 रुपए में कपड़े खरीद सकते हैं. जी हां, यूपी के कानपुर में कई ऐसे मार्केट हैं. जहां कम दाम में कपड़े बेचे जाते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.
![Photos: ये हैं कानपुर के सबसे सस्ता मार्केट, जहां मात्र 100 रुपये मिल जाएंगे ब्रांडेड कपड़े 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2b433052-7fbf-401c-a315-eb7584c71423/_______1_.jpg)
घुमनी बाजार
आप अगर कानपुर में हैं तो यहां शॉपिंग के लिए घुमनी बाजार जा सकते हैं. यहां आपको थोक और फुटकर में कपड़े मिल जाएंगे. इसके अलावा कानपुर के घुमनी बाजार 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का सामान मिल जाएगा. यह बाजार रात के 12 बजे तक खुला रहता है.
Also Read: कानपुर में कपल्स के लिए ये हैं बेस्ट जगहें, देखिए लिस्ट![Photos: ये हैं कानपुर के सबसे सस्ता मार्केट, जहां मात्र 100 रुपये मिल जाएंगे ब्रांडेड कपड़े 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d038c7df-f2b1-4819-86ae-617f4c3c14b3/_____1_.jpg)
परेड एरिया
कानपुर में स्थित परेड एरिया के आसपास आपको कई सस्ते मार्केट मिल जाएगा. जहां कई बड़ी कंपनियों के आउटलेट मिल जाएंगे. परेड एरिया में ही पीपीएन मार्केट है, यहां कानपुर का सबसे बड़ा टेलर सरदार टेलर का शोरूम भी है. जहां से लोग शादी की शॉपिंग करते हैं. इस बाजार में मात्र 10 रुपये से लेकर 1500 रुपए तक के अच्छे कपड़े मिल जाएंगे.
Also Read: भारत में भी है मिनी स्विट्जरलैंड, जरूर जाएं घूमने, यकीन नहीं हो रहा तो यहां देखिए लिस्ट![Photos: ये हैं कानपुर के सबसे सस्ता मार्केट, जहां मात्र 100 रुपये मिल जाएंगे ब्रांडेड कपड़े 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8e4b1e3b-fe53-4e7c-a9c2-64c1aa5ebd59/_____1_.jpg)
कर्नलगंज
कानपुर के कर्नलगंज में सस्ता मार्केट लगता है. यहां आपको कम दाम में सलवार सूट, पैंट-शर्ट से लेकर साड़ी-ब्लाउज का कपड़े मिल जाएंगे.
![Photos: ये हैं कानपुर के सबसे सस्ता मार्केट, जहां मात्र 100 रुपये मिल जाएंगे ब्रांडेड कपड़े 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/41281d22-b416-46a1-831c-2e271a4de759/_____2_.jpg)
शिवाला मार्केट
कानपुर में शॉपिंग के लिए कई सारी जगहें हैं. उन्हीं जगहों में से एक शिवाला मार्केट है. जहां कम दाम में आप वेडिंग के लिए भी शॉपिंग कर सकते हैं. यह बाजार कानपुर में काफी मशहूर है. यहां आप आपको सस्ता में लहंगा से लेकर साड़ियां मिल जाएंगी.
Also Read: इजरायल ही नहीं ये भी हैं विश्व के सबसे खतरनाक देश, तस्वीरें देख कांप उठेगी रूह