23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी कॉल सेंटरों के माध्यम से कर रहे ठगी, हर माह औसतन 61 लोग पकड़े जा रहे

पश्चिम बंगाल के कोलकाता और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ माह से फर्जी कॉल सेंटरों के माध्य से लोगों को ठगने की वारदात बढ़ गयी है .सॉल्टलेक व न्यूटाउन में इन फर्जी कॉल सेंटरों का हब बन गया है.यही नहीं, 50 से अधिक ऐसे साइबर ठग भी गिरफ्तार हुए हैं.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ माह से फर्जी कॉल सेंटरों के माध्य से लोगों को ठगने की वारदात बढ़ गयी है . पुलिस ने पिछले छह माह में सिर्फ कोलकाता में कई कॉल सेंटरों में छापेमारी कर ऐसे गिरोहों का खुलासा किया है. ये फर्जी कॉल सेंटर हर दिन बड़ी संख्या में लोगों को बहलाके उनके बैंकों में पड़ी राशि बड़ी आसानी से निकाल ले रहे हैं. इन फर्जी कॉल सेंटरों में बैठे लोग कोलकाता ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों सहित दूसरे देशों के लोगों को भी फोन पर ही ठग रहे हैं. लोग आये दिन ठगी के शिकार हो रहे हैं. बैंक खातों से पैसे गायब होने के बाद ऐसे लोगों को उनके साथ हुई ठगी का पता चलता है. इसके बाद पुलिस की शिकायत दी जाती है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए पिछले साढ़े छह माह में विभिन्न फर्जी कॉल सेंटरों से जुड़े 348 लोगों को गिरफ्तार कया है.

Also Read: पीएम की जी20 बैठक में ममता मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में लेंगी हिस्सा
सॉल्टलेक व न्यूटाउन में इन फर्जी कॉल सेंटरों का हब बन गया है

यही नहीं, 50 से अधिक ऐसे साइबर ठग भी गिरफ्तार हुए हैं, जो बिना किसी कॉल सेंटर से जुड़ें, खुद ही इस तरह के गलत धंधे में संलिप्त पाये गये. मई से 15 नवंबर तक के ये आंकड़े बेहद चौंकानेवाले हैं. आंकड़ों का विश्लेषण करें, तो पता चलता है कि हर माह औसतन 61 लोग विभिन्न फर्जी कॉल सेंटरों से या स्वतंत्र रूप से लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में पकड़े जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और इससे सटा आइटी सेक्टर सॉल्टलेक व न्यूटाउन में इन फर्जी कॉल सेंटरों की संख्या आधिक है. ज्यादातर मामले इन्हीं इलाकों से सामने आ रहे हैं. एक तरह से कहा जाये, तो ये दोनों इलाके फर्जी कॉल सेंटरों के हब के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं. इन इलाकों के में आये दिन किसी न किसी जगह पुलिस छापेमारी कर इससे जुड़े गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करती दिख जाती है.

द. कोलकाता में भी आ रहे मामले

पिछले कुछ दिनों की बात करें, तो दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाकों जैसे जादवपुर, रिजेंट पार्क, टॉलीगंज, तिलजला, पार्क सर्कस, शेक्सपीयर सरणी, मध्य कोलकाता के उल्टाडांगा, डलहौसी जैसे इलाकों में भी इन फर्जी कॉल सेंटरों से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने इन इलाकों से भी कई फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. वहीं सॉल्टलेक की बात करें, तो राजारहाट, बागुईहाटी, इस न्यूटाउन, केष्टोपुर, सेक्टर-5 समेत आस-पास के इलाकों में विगत कुछ सालों में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की पक टीम समय-समय पर छापेमारी कर इनका खुलासा कर मॉनि रही है. इन इलाकों में अब तक कई सारे फर्जी कॉल सेंटरों मशी का भंडाफोड़ कर चुकी है. कुल मिलाकर दो दर्जन से ज्यादा फर्जी कॉल सेंटर सॉल्टलेक और इतनी ही संख्या में नहीं कोलकाता के विभिन्न इलाकों से पकड़े गये हैं.

Also Read: 28th KIFF: 28वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 15 दिसंबर से, अमिताभ बच्चन करेंगे उद्घाटन
निकाल लेते है सारी जमा पूंजी

इन फर्जी कॉल सेंटरों के गिरोह ने तो कई लोगों के बैंक खाते से सारी जमा पूंजी तक निकाल ली है. मेहनत की कमाई लुट जाने के बाद कुछ लोग तो अवसाद में भी आ गये हैं. ऐसे कुछ मामले भी सामने आये है. कुछ फर्जी कॉल सेंटरों के माध्यम से तो विदेशियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इसमें अधिकतर ठिकानों से दर्जनों गिरफ्तारियां भी हुई हैं. कई बार कर्मचारी, तो कई बार मालिक तक पकड़े गये हैं. सैकड़ों कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, लैपटॉप, मॉनिटर, सीपीयू, लैंड फोन समेत कई सारे बड़े-बड़े मशीनी उपकरण भी जब्त किये गये हैं, इतने प्रयास के बावजूद इन फर्जी कॉल सेंटरों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. इसके कारण शहर में ठगी का यह धंधा तेजी से पनप रहा है.

रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें