Loading election data...

गढ़वा: जेएसएलपीएस की महिलाओं के बीच बंटा 44 लाख का चेक

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गढ़वा प्रखंड के संग्रहे खुर्द एवं तिलदाग पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान कार्ड बनाने सहित अन्य योजनाओं के स्टॉल लगाये गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2024 7:18 PM

Garhwa News: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गढ़वा प्रखंड के संग्रहे खुर्द एवं तिलदाग पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान कार्ड बनाने सहित अन्य योजनाओं के स्टॉल लगाये गये थे. संग्रहे पंचायत में जेएसएलपीएस के सखी मंडलों के बीच 21 लाख एवं तिलदाग पंचायत में 23 लाख (कुल 44 लाख रुपये) का चेक वितरित किया. मौके पर कई किसानों के बीच स्वॉयल हेल्थ कार्ड वितरित किया गया. महिलाओं एवं बच्चों के बीच गोदभराई एवं मुंह जुठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना उद्देश्य

सांसद बीडी राम ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, पोषण अभियान, जन-धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जल जीवन मिशन व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और उनके बीच केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता पैदा करना है.

Also Read: गढ़वा: 30 जनवरी से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा, उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक

उपस्थित लोग

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अलख नाथ पांडेय, जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, ओमकार तिवारी, अंजनी तिवारी, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, मुकेश चौबे, मुरली श्याम तिवारी, रामसरिख चन्द्रा, रामउदार पांडेय, सांसद प्रतिनिधि मिथलेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष शिवनारायण चंद्रा, कामेश्वर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र, तिलदाग पंचायत की मुखिया अनीता देवी, संग्रहे खुर्द के उप मुखिया विजय विश्वकर्मा, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण पासवान व सीताराम चौधरी उपस्थित थे.

Also Read: गढ़वा: स्कूल से हाजिरी बनाकर दिन भर गायब रहते हैं शिक्षक, बच्चों की पढ़ाई पर असर

Next Article

Exit mobile version