बरेली में नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा, लगी भीषण आग

बरेली में नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया, जिससे टैंकर में भीषण आग लग गई. राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर बिग्रेड के आने से पहले ही केमिकल भरा टैंकर राख में तब्दील हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2021 4:36 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. इससे तेज धमाके के साथ आग लग गई. वहीं, बड़ा हादसा होने से रह गया.

शहर के पास से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह अचानक लखनऊ की दिशा से आने वाला केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. कुछ ही देर बाद टैंकर में तेज धमाके के साथ आग लग गई. धमाके की तेज आवाज से हाईवे से जा रही दो कार चालकों का संतुलन बिगड़ गया. उनकी कार पलटने से बच गई. काफी मुश्किल से कार चालकों ने संतुलन संभालकर हादसा टाला.

Also Read: बरेली में चुनाव प्रचार कर वापस घर लौट रही AAP कैंडिडेट पर दबंगों ने किया हमला, FIR दर्ज

केमिकल भरे टैंकर में आग लगने के बाद हाईवे पर राहगीरों की भीड़ लग गई. इसके साथ ही वाहनों का आवागमन बंद हो गया. टैंकर से आग की लपटें कम होने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका. राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर बिग्रेड के आने से पहले ही केमिकल भरा टैंकर राख में तब्दील हो गया.

Also Read: Bareilly News: बरेली में स्मैक तस्करों के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त, पुलिस ने दी मंजूरी

दोपहर में पहुंची पुलिस टैंकर मालिक की जानकारी जुटाने में लग गई है, लेकिन शाम तक टैंकर मालिक की जानकारी नहीं हो सकी है.

(रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version