Loading election data...

झारखंड : साहिबगंज में सिक्यूरिटी गार्ड की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के बाद भाग रहा था, तभी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.

By Mithilesh Jha | October 23, 2023 9:13 PM
an image

साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरजोरिया (कल्याणचक) में धारदार हथियार से 35 वर्षीय प्रदीप पाना की हत्या मामले में थाना पुलिस ने हत्यारोपी बोना पाना को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार की शाम राजमहल एसडीपीओ कार्यालय में पुलिस कप्तान नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके कहा कि हत्या मामले में आवेदन करने वाली मीना मिंज के बयान पर भादवि की धारा 277/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए बोना पाना को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि रात में दोनों ही चचेरे भाई साथ में सोए थे. धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के बाद भाग रहा था, तभी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी, थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, एसआई प्रवेश राम, अमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

क्या है मामला

राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहरी पंचायत के पिपरजोरिया (कल्याणचक) में रविवार की रात को साथ सोए रिश्ते के भाई ने ही भाई की कुल्हाड़ी से सिर पर हमला करके हत्या कर दी. इसकी सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. यहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक प्रदीप पाना के परिजन ने पुलिस के सामने जो बयान दिया, उसमें कहा कि रात में भोजन करने के बाद प्रदीप अपने रिश्ते के भाई के साथ घर के बाहर सोने चला गया. प्रदीप जब नींद में था, तभी उसके रिश्ते के भाई ने दाऊ से सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी मीना मिंज के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री भी हैं.

Also Read: भारी बारिश से साहिबगंज के राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य सड़क पर चार घंटे से परिचालन बाधित, तीन घरों के गिरे दीवार

दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर आया था प्रदीप पाना

प्रदीप पाना चेन्नई में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था. दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर आया था. दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद वह वापस चेन्नई जाने वाला था. उधर, प्रदीप की हत्या के बाद परिवार सहित गांव में पूरा मातमी सन्नाटा पर कर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: साहिबगंज के राजमहल में बम विस्फोट, 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल

Exit mobile version