18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी की मेजबानी करेगा चेन्नई, तीन से 12 अगस्त तक होगा आयोजन

Hockey Asian Champions Trophy 2023: हॉकी इंडिया ने चेन्नई को आगामी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के आयोजन स्थल के रूप में घोषित किया है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सातवां संस्करण होगा और यह तीन से 12 अगस्त तक आयोजित होने वाला है.

Hockey Asian Champions Trophy 2023: भारत 3 से 12 अगस्त तक पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसका आयोजन चेन्नई में होगा. इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन का सातवां सत्र सितंबर में चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों के तैयारी के रूप में काम करेगा. तमिलनाडु के खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यह अच्छा है कि हॉकी उस शहर में वापसी कर रहा है जो कभी दक्षिण भारत में खेल की राजधानी हुआ करता था.

चेन्नई में मेजबानी करना बेहद खुशी और सम्मान की बात: खेल मंत्री

खेल मंत्री ने कहा, ‘हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की चेन्नई में मेजबानी करना बेहद खुशी और सम्मान की बात है. यह शहर कभी दक्षिण भारत में हॉकी की राजधानी हुआ करता था और यहां कई प्रतिष्ठित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थीं.’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि यहां हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से इस क्षेत्र में खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी और एशिया में शीर्ष टीमों को देखने से युवा पीढ़ी भी हॉकी को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित होगी.’

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अलावा ये देश लेंगे हिस्सा

चेन्नई ने पिछली बार 2007 में अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी एशिया कप के रूप में की थी. उस समय यहां का मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली साबित हुआ जिसने फाइनल में कोरिया को 7-2 से हराकर खिताब जीता था. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में तीन बार की चैम्पियन भारत के अलावा गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन हिस्सा लेंगे.

Also Read: Hockey: हॉकी स्टार रानी रामपाल के नाम पर रायबरेली स्टेडियम, यह सम्मान पाने वाली पहली महिला खिलाड़ी

आयोजकों ने कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भाग लेता है तो उसे पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी.’ उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान 25 अप्रैल तक अपनी भागीदारी की पुष्टि करेंगे. हॉकी इंडिया (एचआई) के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि हॉकी इंडिया के अधिकारियों ने पहले ही चेन्नई में आयोजन स्थल का दौरा कर लिया है और टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें